मथुरा: ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष का PA बताकर जिला विद्यालय निरीक्षक को फोन कर धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी श्याम नरेश शर्मा अपनी शिक्षिका पत्नी का स्थानांतरण करने के लिए दबाव बना रहा था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मंगलवार को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति अपने आप को ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष का PA बताकर विभिन्न अधिकारियों को फोन पर धमकी दे रहा है. मामले की शिकायत मिलने पर कार्रवाई शुरू की गयी.
इसे भी पढ़ें - छेड़खानी का विरोध करने पर हुई थी नाबालिग लड़की की हत्या; शरीर पर थे 40 निशान, आरोपी गिरफ्तार - KANPUR NEWS
प्रभारी निरीक्षक विदेश कुमार ने रिर्पोट दर्ज कर सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाला श्याम नरेश शर्मा पुत्र स्व. अनन्त कुमार शर्मा को थाना सदर बाजार को ईगल ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि इस जालसाज ने नगर आयुक्त शशांक चौधरी को भी किसी काम के लिए फोन किया था.
एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि एसपी सिटी और क्षेत्राधिकार नगर के नेतृत्व में हमारी क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी श्याम नरेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसका मोबाइल भी बरामद किया गया है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है .
यह भी पढ़ें - तंत्र-मंत्र कर खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - FRAUD GANG ARRESTED