प्रयागराज: स्थापना दिवस को लेकर कांग्रेसियों की ओर से शहर के दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में तीसरे दिन भी पदयात्रा निकाली जा रही थी. पार्टी के 136वें स्थापना दिवस पर प्रदेश की हर विधानसभा में पदयात्रा कर जन जन तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान शीर्ष नेताओं की ओर से किया गया था, लेकिन किसान आंदोलन के चलते पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए प्रशासन ने कांग्रेसियों की यात्रा पर रोक लगा दी.
इस दौरान कांग्रेसियों को कुछ घंटों के लिए हिरासत में भी रखा गया. कांग्रेसियों की पदयात्रा के अंतिम दिन शहर के दक्षिणी विधानसभा के करेली मस्तान मार्किट चौराहे से अटाला चौराहे तक होनी थी, लेकिन पुलिस ने पूरे चौराहे को छावनी में तब्दील कर दिया. उनको आगे जाने नहीं दिया गया. बता दें कि जनपद जनपद में इस समय धारा 144 लागू है. कांग्रेसियों ने भी गांधीगिरी तरीके से पदयात्रा को पूरा किया.