प्रयागराज: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज़ गांधी की मंगलवार को 60वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर प्रयागराज में उनकी कब्र पर एक बार फिर मायूसी और उपेक्षा दिखी. फिरोज़ गांधी को श्रद्धांजलि देने शहर के चंद कांग्रेस कार्यकर्ता ही जुटे. शहर से कांग्रेस के किसी पदाधिकारी या बड़े नेता ने मज़ार पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई.
एक भावुक कांग्रेसी कार्यकर्ता का तो कहना है कि ऐसे में जब पितृपक्ष चल रहा है लोग अपने पुरखों को जल अर्पित कर रहे हैं, उनका श्राद्ध कर रहे हैं, ऐसे में राहुल और प्रियंका देश भर में घूमते हैं, लेकिन अपने दादा को श्रद्धांजलि देने यहां नहीं आते हैं. उनकी कब्र और कब्रिस्तान की दुर्दशा के बारे में नहीं सोचते हैं. कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे कि वह इस पारसी कब्रिस्तान का रख रखाव और सौंदर्यीकरण करवाएं.