प्रयागराज: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की शुक्रवार को 77वीं जयंती मनाई जा रही है. उनकी जयंती पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. जयंती के अवसर पर प्रयागराज स्थित आनंद भवन में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. राजीव गांधी के व्यक्तित्व को याद करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार के रूप में विश्व में विख्यात राजीव गांधी हमारे देश के दूरदर्शी नेता थे.
उन्होंने बताया कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए राजीव गांधी की मौत हो गई थी. आज करोना जैसी महामारी हो या रक्षा क्षेत्र हो या शिक्षा क्षेत्र की इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हो, इन सभी को भारत लाने वाले राजीव गांधी थे. उन्ही की बदौलत भारत आज महाशक्ति बना हुआ है. उन्होंने दल बदल विधेयक को जिस तरह लागू किया, उससे राजनीति का भ्रष्टाचार खत्म हुआ. मतदाताओं की आयु को 21 से 18 साल करने का निर्णय हो या फिर जिस तरह उन्होंने पंचायत राज की स्थापना की, वह सारे ऐसे कार्य हैं, जिन्होंने भारत को मजबूत किया और ताकतवर बनाया.
आज उनकी जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दिन को सद्भावना दिवस मनाने का संकल्प लिया है. जयंती अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सद्भावना दिवस मनाने के लिए संकल्प लिया. इसके साथ शहर में जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली गई.
इसे भी पढ़ें- सद्भावना दिवस 2021 : राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती