प्रयागराज : बृजेश कुमार मेहता इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निबंधक सह प्रधान निजी सचिव नियुक्त किये गये हैं. पूर्व निबंधक सह प्रधान निजी सचिव दिलीप चंद्र श्रीवास्तव की सेवानिवृत्ति से रिक्त पद पर एक अगस्त 2021 को यह नियुक्ति की गयी है. इन्होंने कार्यभार संभाल लिया है. ये मुख्य न्यायाधीश सचिवालय में मुख्य निजी सचिव का कार्य देखेंगे. 1987 बैच के वैयक्तिक सहायक बृजेश कुमार मेहता ने पिछले 34 वर्ष की सेवा के दौरान सात न्यायमूर्तियों के साथ सेवा की है. निजी सचिव संवर्ग के अधिकारियों ने समारोह में बृजेश कुमार का अभिनंदन किया. सम्मान करने वालों में पंकज श्रीवास्तव, अवधेश कुमार, संजय पुरी, पुनीत श्रीवास्तव, सिद्धांत साहू, पीयूष कुमार, दिगंबर सिंह, शेखर पांडेय, ललित शुक्ल आदि शामिल थे.
उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ ने भी बृजेश कुमार मेहता के मुख्य न्यायाधीश सचिवालय का निबंधक सह प्रधान निजी सचिव बनाये जाने का स्वागत किया है और मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी के प्रति आभार प्रकट किया है. इसमें उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार निरंजन, संयुक्त सचिव विजयानंद द्विवेदी, सहायक सचिव गवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, खेल सचिव पंकज कुशवाहा व कार्यकारिणी सदस्य शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें - बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉ. कफील को 4 साल से क्यों कर रखा है निलंबित, बताए राज्य सरकार : हाईकोर्ट