ETV Bharat / state

सुरक्षा बल भर्ती मामला: कोर्ट ने अपराधों में लिप्तता के कारण नियुक्ति से इंकार करने को सही करार दिया - acquitted on technical grounds

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि संदेह से परे गंभीर अपराध सिद्ध न कर पाने से तकनीकी आधार पर बरी होना क्लीन बरी नहीं माना जा सकता.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 6:56 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अभियोजन के संदेह से परे गंभीर अपराध सिद्ध न कर पाने से तकनीकी आधार पर बरी होने को सम्मानजनक निर्दोष साबित होना नहीं माना जा सकता है. नियोजक को सुसंगत तथ्यों पर विचार कर उचित निर्णय लेने का पूरा अधिकार है. कोर्ट ने सुरक्षा बल भर्ती में तीन अपराधों में लिप्तता के कारण नियुक्ति से इंकार करने को सही करार दिया है और याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए खारिज कर दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने गोविंद यादव की याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि उसके खिलाफ लूट, मारपीट के तीन आपराधिक केस दर्ज थे, जिनमें से दो में अभियोजन पक्ष संदेह से परे दोष साबित नहीं कर सका, जिस पर कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं एक केस हल्के आरोप का है, जो विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट के अवतार सिंह केस के फैसले के अनुसार उसकी नियुक्ति पर विचार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- वाराणसी सीरियल ब्लास्ट: आतंकी वलीउल्लाह की फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपील हाईकोर्ट ने मंजूर की

वहीं, सरकारी वकील का कहना था कि लूट के अपराध गंभीर है और सम्मानजनक निर्दोष करार नहीं दिया गया है. तकनीकी आधार पर बरी किया गया है. कोर्ट ने तकनीकी आधार पर अपराध से बरी होने को क्लीन ढंग से बरी होना नहीं माना और याचिका खारिज कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अभियोजन के संदेह से परे गंभीर अपराध सिद्ध न कर पाने से तकनीकी आधार पर बरी होने को सम्मानजनक निर्दोष साबित होना नहीं माना जा सकता है. नियोजक को सुसंगत तथ्यों पर विचार कर उचित निर्णय लेने का पूरा अधिकार है. कोर्ट ने सुरक्षा बल भर्ती में तीन अपराधों में लिप्तता के कारण नियुक्ति से इंकार करने को सही करार दिया है और याचिका पर हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए खारिज कर दी है.

यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने गोविंद यादव की याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि उसके खिलाफ लूट, मारपीट के तीन आपराधिक केस दर्ज थे, जिनमें से दो में अभियोजन पक्ष संदेह से परे दोष साबित नहीं कर सका, जिस पर कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं एक केस हल्के आरोप का है, जो विचाराधीन है. सुप्रीम कोर्ट के अवतार सिंह केस के फैसले के अनुसार उसकी नियुक्ति पर विचार किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- वाराणसी सीरियल ब्लास्ट: आतंकी वलीउल्लाह की फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपील हाईकोर्ट ने मंजूर की

वहीं, सरकारी वकील का कहना था कि लूट के अपराध गंभीर है और सम्मानजनक निर्दोष करार नहीं दिया गया है. तकनीकी आधार पर बरी किया गया है. कोर्ट ने तकनीकी आधार पर अपराध से बरी होने को क्लीन ढंग से बरी होना नहीं माना और याचिका खारिज कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.