प्रयागराजः जिले में लंबे समय बाद एक दिन में 213 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं कोरोना पॉजिटिव दो लोगों की मौत होने से भी अफसरों की चिंता बढ़ गई है. एसआरएन कोविड एल-3 हॉस्पिटल में 70 कोरोना संक्रमितों की खराब हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जबकि कोविड एल-3 हॉस्पिटल से 6 मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 19 लोगों का होम आइसोलेशन भी पूरा हुआ है.
बीते दस दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
- 21 मार्च 19 संक्रमित
- 22 मार्च 34 संक्रमित
- 23 मार्च 30 संक्रमित
- 24 मार्च 45 संक्रमित
- 25 मार्च 43 संक्रमित
- 26 मार्च 45 संक्रमित
- 27 मार्च 80 संक्रमित
- 28 मार्च 69 संक्रमित
- 29 मार्च 33 संक्रमित
- 30 मार्च 60 संक्रमित
- 31 मार्च 213 संक्रमित
इस साल का एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस मिलने का यह रिकार्ड है. इस दौरान दस दिनों के भीतर 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इसमें से 9 दिन में तीन लोगों की मौत हुई तो वहीं सिर्फ बुधवार को दो संक्रमितों की भी मौत हुई है. दो दिनों के होली पर्व के बाद जिले में 5149 सैंपल लिए गए थे. इसमें से 213 लोग पॉजिटिव मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- होली पर गीतों की फुहार, मोदी-ममता पर व्यंग्य के वार
जनता और अफसरों की लापरवाही पर रही है भारी
होली के पर्व पर लोगों द्वारा बरती गई लापरवाही भी बुधवार को हुए भारी इजाफे के लिए जिम्मेदार हैं. होली पर जहां लोगों ने कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाई. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. जिले में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करवाने की जिम्मेदारी उठाने वाले अफसर भी लापरवाह बने हुए हैं.
कई न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित
जनपद न्यायालय में कई न्यायाधीश और कर्मचारी एंटीजेन में पॉजिटिव पाए गए. इन सभी का अब आरटीपीसीआर टेस्ट होगा. वहीं आरडीएस दफ्तर और कॉलोनी में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. करीब 150 कर्मचारी और उनके परिजन संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अधिकारियों के मुताबिक अब तक 28 कर्मचारी संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसके चलते दफ्तर और कॉलोनी सील हैं.