ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: DM के खिलाफ धरना देने वाले SDM विनीत उपाध्याय निलंबित - ias officer

प्रतापगढ़ डीएम डॉ रुपेश कुमार के खिलाफ धरना देने वाले एसडीएम विनीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है. एसडीएम विनीत उपाध्याय को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने निलंबित कर दिया है. पीसीएस अधिकारी द्वारा डीएम कैंप ऑफिस में धरना देने की जानकारी मिलते ही राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मच गया था.

Etv bharat
एसडीएम विनीत उपाध्याय निलंबित
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 9:26 PM IST

लखनऊ: प्रतापगढ़ जिलाधिकारी डॉ रुपेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम विनीत उपाध्याय के धरना देने के मामले के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. खनन आवंटन से संबंधित एक पट्टे को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी आवास पर पत्नी समेत धरना दिया था. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Etv bharat
एसडीएम विनीत उपाध्याय निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जैसे इस मामले को संज्ञान में लाया गया तो उनके निर्देश पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल की तरफ से पीसीएस अधिकारी विनीत उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार के सरकारी बंगले में आज दोपहर करीब एक बजे अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठ गए थे.


एसडीएम विनीत उपाध्याय का आरोप था कि उनके खिलाफ एक जांच में एडीएम एफआर ने गलत रिपोर्ट लगा दी है. इससे नाराज होकर वो डीएम डॉ रूपेश कुमार और दो एसडीएम सहित कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. धरना देते ही मामला लखनऊ तक पहुंचा और ब्यूरोक्रेसी में मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देर शाम अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल की तरफ से उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया.

लखनऊ: प्रतापगढ़ जिलाधिकारी डॉ रुपेश कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम विनीत उपाध्याय के धरना देने के मामले के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. खनन आवंटन से संबंधित एक पट्टे को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी आवास पर पत्नी समेत धरना दिया था. जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Etv bharat
एसडीएम विनीत उपाध्याय निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जैसे इस मामले को संज्ञान में लाया गया तो उनके निर्देश पर नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल की तरफ से पीसीएस अधिकारी विनीत उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी डॉ रूपेश कुमार के सरकारी बंगले में आज दोपहर करीब एक बजे अतिरिक्त एसडीएम विनीत उपाध्याय अपनी पत्नी के साथ धरने पर बैठ गए थे.


एसडीएम विनीत उपाध्याय का आरोप था कि उनके खिलाफ एक जांच में एडीएम एफआर ने गलत रिपोर्ट लगा दी है. इससे नाराज होकर वो डीएम डॉ रूपेश कुमार और दो एसडीएम सहित कई कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. धरना देते ही मामला लखनऊ तक पहुंचा और ब्यूरोक्रेसी में मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देर शाम अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल की तरफ से उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.