ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ सड़क हादसा: पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिजन - pratapgarh news

प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को एक स्कॉर्पियो और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें स्कॉर्पियो सवार 9 लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुए इस भीषड़ सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया. वहीं देर रात मृतक के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा.

pratapgarh road accident victim family reached at postmortem house in prayagraj
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतकों के परिजन.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया था. नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

सड़क हादसे की सूचना के बाद देर रात मृतकों के परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा और फिर परिजन अपने गांव में ही मृतकों का अंतिम संस्कार करेंगे. वहीं देर रात तक शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नवाबगंज पुलिस टीम मौजूद रही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

क्या था पूरा मामला
दरअसल, जिले के नवाबगंज के वाजिदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 6 बजे स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर हो गई थी. प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुए इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, जबकि स्कॉर्पियो सवार सभी की मौत हो गई थी.

स्कॉर्पियो सवार सभी लोग राजस्थान में काम करते थे और वे निजी गाड़ी से अपने घर बिहार जा रहे थे. मृतकों में चार पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं. इनका शव बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर निकाला गया. पुलिस और अधिक जानकारी जुटा रही है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

बताया जाता है कि सुबह 6 बजे इलाके में तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते स्कॉर्पियो चालक तेज गति को नियंत्रित नहीं कर सका और उसकी सीधी टक्कर ट्रक से हो गई. पुलिस ने जेसीबी बुलाकर हाईवे से जाम हटवाया. वहीं मृतकों के शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.

प्रतापगढ़: जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया था. नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

सड़क हादसे की सूचना के बाद देर रात मृतकों के परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही शवों को परिजनों के हवाले किया जाएगा और फिर परिजन अपने गांव में ही मृतकों का अंतिम संस्कार करेंगे. वहीं देर रात तक शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए नवाबगंज पुलिस टीम मौजूद रही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

क्या था पूरा मामला
दरअसल, जिले के नवाबगंज के वाजिदपुर गांव में शुक्रवार की सुबह 6 बजे स्कॉर्पियो और ट्रक में टक्कर हो गई थी. प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुए इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया, जबकि स्कॉर्पियो सवार सभी की मौत हो गई थी.

स्कॉर्पियो सवार सभी लोग राजस्थान में काम करते थे और वे निजी गाड़ी से अपने घर बिहार जा रहे थे. मृतकों में चार पुरुष, दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं. इनका शव बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को काटकर निकाला गया. पुलिस और अधिक जानकारी जुटा रही है. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.

बताया जाता है कि सुबह 6 बजे इलाके में तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते स्कॉर्पियो चालक तेज गति को नियंत्रित नहीं कर सका और उसकी सीधी टक्कर ट्रक से हो गई. पुलिस ने जेसीबी बुलाकर हाईवे से जाम हटवाया. वहीं मृतकों के शवों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.