ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: स्वाट प्रभारी रहे अजय सिंह के परिवार को पुलिसकर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन - प्रतापगढ़ न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में स्वाट प्रभारी रहे अजय सिंह के परिवार को पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया है. अजय सिंह की बीते 16 अगस्त को कोरोना से जंग लड़ते हुए मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ समाजसेवी भी सामने आए और परिवार की सहायता की.

pratapgarh news
प्रतापगढ़ पुलिस ने अजय सिंह के परिवार की मदद की.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 2:49 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के तेज तर्रार स्वाट प्रभारी रहे अजय सिंह के परिवार को पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया है. बीते 16 अगस्त को वह कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए थे. प्रयागराज के स्वरूपरानी में उनकी मौत हो गई थी. शनिवार को प्रतापगढ़ पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके परिवार को सहायता के रूप में 24,89,826 रुपये की धनराशि उनके पैतृक गांव में उनकी पत्नी को प्रदान की.

  • तेज तर्रार स्वाट प्रभारी अजय सिंह के परिवार को पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया.
  • अजय सिंह की बीते 16 अगस्त को कोरोना से जंग लड़ते हुए मौत हो गई थी.
  • उनकी मौत के बाद कई समाजसेवी परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सामने आए.

जिले के तेज तर्रार स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह अपनी ईमानदार छवि के कारण गुंडे और बदमाशों के लिए काल कहे जाते थे. यही कारण था कि उनकी मृत्यु के बाद उनके निजी खाते में 926 रुपये मौजूद थे.

अजय सिंह यूपी के चंदौली जनपद के चनहटा के रहने वाले थे. अजय सिंह का परिवार उनकी मौत से टूट गया था. ईमानदारी के चलते आज भी तनख्वाह के सहारे अपने परिवार का पेट पाल रहे अजय सिंह के जाने से परिवार बिखर सा गया था. इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ समाजसेवी सामने आए और सहायता की.

पूर्व मंत्री राजा भैया ने इनके परिवार को तीन लाख रुपये देकर आर्थिक सहायता की. वहीं जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी तीन लाख की मदद की. शनिवार को जिले भर के पुलिसकर्मियों, अधिकारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन उनके परिवार को दिया. दारोगा गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने उनके गांव जाकर उनकी पत्नी को 24,89,826 रुपये का चेक सौंपा.

इसकी जानकारी पीआरओ सेल द्वारा मीडिया को दी गई. एसपी अनुराग आर्य ने सभी पुलिसकर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि अजय सिंह युवा और तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर थे. उनकी ईमानदारी और उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा. पुलिसकर्मियों द्वारा किेए गए सहयोग की हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं लगातार मिल रहे सहयोग से परिवार को ताकत मिलेगी.

प्रतापगढ़: जिले के तेज तर्रार स्वाट प्रभारी रहे अजय सिंह के परिवार को पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया है. बीते 16 अगस्त को वह कोरोना की वजह से जिंदगी की जंग हार गए थे. प्रयागराज के स्वरूपरानी में उनकी मौत हो गई थी. शनिवार को प्रतापगढ़ पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके परिवार को सहायता के रूप में 24,89,826 रुपये की धनराशि उनके पैतृक गांव में उनकी पत्नी को प्रदान की.

  • तेज तर्रार स्वाट प्रभारी अजय सिंह के परिवार को पुलिसकर्मियों ने एक दिन का वेतन दिया.
  • अजय सिंह की बीते 16 अगस्त को कोरोना से जंग लड़ते हुए मौत हो गई थी.
  • उनकी मौत के बाद कई समाजसेवी परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सामने आए.

जिले के तेज तर्रार स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह अपनी ईमानदार छवि के कारण गुंडे और बदमाशों के लिए काल कहे जाते थे. यही कारण था कि उनकी मृत्यु के बाद उनके निजी खाते में 926 रुपये मौजूद थे.

अजय सिंह यूपी के चंदौली जनपद के चनहटा के रहने वाले थे. अजय सिंह का परिवार उनकी मौत से टूट गया था. ईमानदारी के चलते आज भी तनख्वाह के सहारे अपने परिवार का पेट पाल रहे अजय सिंह के जाने से परिवार बिखर सा गया था. इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ समाजसेवी सामने आए और सहायता की.

पूर्व मंत्री राजा भैया ने इनके परिवार को तीन लाख रुपये देकर आर्थिक सहायता की. वहीं जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी तीन लाख की मदद की. शनिवार को जिले भर के पुलिसकर्मियों, अधिकारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन उनके परिवार को दिया. दारोगा गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने उनके गांव जाकर उनकी पत्नी को 24,89,826 रुपये का चेक सौंपा.

इसकी जानकारी पीआरओ सेल द्वारा मीडिया को दी गई. एसपी अनुराग आर्य ने सभी पुलिसकर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि अजय सिंह युवा और तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर थे. उनकी ईमानदारी और उनके काम को हमेशा याद रखा जाएगा. पुलिसकर्मियों द्वारा किेए गए सहयोग की हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं लगातार मिल रहे सहयोग से परिवार को ताकत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.