सोनभद्र : चोपन इलाके में किशोरी को पत्नी बनाकर युवक ने डेढ़ वर्षों तक रखा. उसका शारीरिक शोषण किया. यहां तक कि किशोरी दो बार गर्भवती हो गई. आरोप है कि उसका गर्भपात कराया गया. साथ ही युवक ने अपनी एक परिचित महिला के साथ मिलकर किशोरी को देह व्यापार में धकेल दिया. पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर बुधवार को चोपन क्षेत्र के बसकटवा मोड़ के पास से महिला समेत 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि 7 तारीख को चोपन थाने में एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को आरोपी सूरज काफी समय से पत्नी बनाकर रखे है. वह किशोरी का गर्भपात भी करा चुका है. साथ ही गांव की एक महिला और उसके दामाद के साथ मिलकर देह व्यापार करा रहा है. इस सूचना पर चोपन थाने पर पास्को एक्ट और अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया.
तत्काल सीओ सिटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और बुधवार की सुबह सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. अभी इस मामले में और नाम सामने नहीं आए हैं. सीओ सिटी के नेतृत्व में में इसकी विवेचना की जा रही है. एएसपी कालू सिंह ने कहा अगर इसमें और भी अभियुक्त शामिल हैं तो उनको सामने लाया जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.