ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ पहुंचे चंपत राय, राममंदिर के लिए राजा भैया ने दिया गुप्त दान - चंपत राय

यूपी के प्रतापगढ़ में बेंती राजमहल में राममंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय के नेतृत्व में कैंप लगाकर धनसंग्रह किया गया. इस मौके पर कुंडा से विधायक और पूर्व मंत्री राजा भैया ने भी गुप्त दान दिया.

राममंदिर के लिए राजा भैया ने दिया गुप्त दान
राममंदिर के लिए राजा भैया ने दिया गुप्त दान
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jan 30, 2021, 6:56 PM IST

प्रतापगढ़: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे बेंती महल पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने रात्रि प्रवास किया. जिसके बाद बेंती राजमहल में महामंत्री चंपत राय की अगुवाई में राममंदिर निर्माण के लिए कैंप लगाकर धनसंग्रह किया गया. इस कैंप में पूर्व मंत्री और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राममंदिर निर्माण के लिए गुप्त दान किया. इस दौरान चंपत राय ने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए देश के पांच लाख गांवों से सहयोग मिल रहा है.इसमें मुस्लिम भाइयों ने भी सहयोग किया. श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के लिए प्रतापगढ़ में कुंडा से जनसत्ता दल परिवार ने सबसे बड़ा योगदान दिया है.

राजा भैया ने किया गुप्त दान
पूर्व मंत्री और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह की धार्मिक कार्यों में आस्था किसी से छिपी नहीं है. धार्मिक कार्यों में राजा भैया का परिवार बढ़-चढ़कर भाग लेता है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के बेंती राजमहल पहुंचने पर राजा भैया परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. राजा भैया सहित उनके पूरे परिवार ने राममंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पित की. उन्होंने अपने दान को गुप्त रखा है.

लगाया गया था कैंप

राजा भैया के पिता का विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध किसी से छिपा नहीं है. भदरी नरेश महाराज उदय प्रताप सिंह की गणना हिंदुओं के प्रबल समर्थक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा विश्व हिंदू परिषद के बड़े नेताओं में की जाती है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वह लगभग 28 वर्षों से कुंडा प्रतापगढ़ के निर्दलीय विधायक हैं. बता दें कि बेंती राजमहल में लगाए गए कैंप में राजा भैया के समर्थकों ने भी मंदिरनिर्माण के लिए धनराशि सर्मपित की.

प्रतापगढ़: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे बेंती महल पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने रात्रि प्रवास किया. जिसके बाद बेंती राजमहल में महामंत्री चंपत राय की अगुवाई में राममंदिर निर्माण के लिए कैंप लगाकर धनसंग्रह किया गया. इस कैंप में पूर्व मंत्री और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राममंदिर निर्माण के लिए गुप्त दान किया. इस दौरान चंपत राय ने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए देश के पांच लाख गांवों से सहयोग मिल रहा है.इसमें मुस्लिम भाइयों ने भी सहयोग किया. श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान के लिए प्रतापगढ़ में कुंडा से जनसत्ता दल परिवार ने सबसे बड़ा योगदान दिया है.

राजा भैया ने किया गुप्त दान
पूर्व मंत्री और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह की धार्मिक कार्यों में आस्था किसी से छिपी नहीं है. धार्मिक कार्यों में राजा भैया का परिवार बढ़-चढ़कर भाग लेता है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के बेंती राजमहल पहुंचने पर राजा भैया परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. राजा भैया सहित उनके पूरे परिवार ने राममंदिर निर्माण के लिए धनराशि समर्पित की. उन्होंने अपने दान को गुप्त रखा है.

लगाया गया था कैंप

राजा भैया के पिता का विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबंध किसी से छिपा नहीं है. भदरी नरेश महाराज उदय प्रताप सिंह की गणना हिंदुओं के प्रबल समर्थक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा विश्व हिंदू परिषद के बड़े नेताओं में की जाती है. रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं. वह लगभग 28 वर्षों से कुंडा प्रतापगढ़ के निर्दलीय विधायक हैं. बता दें कि बेंती राजमहल में लगाए गए कैंप में राजा भैया के समर्थकों ने भी मंदिरनिर्माण के लिए धनराशि सर्मपित की.

Last Updated : Jan 30, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.