प्रतापगढ़: जिले के बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया. दोनों के बीच बहुत समय से प्रेम संबंध चल रहा था. प्रेम संबंध को देखते हुए पंचायत ने विवाह कराने का फैसला लिया. पंचायत के सामने ही दोनों के परिवारों की सहमति के बाद उनका विवाह कर दिया गया.
हथिगवां थाने के अंतर्गत एक गांव का रहने वाला युवक का बाघराय थाने के गांव की रहने वाली युवती से प्यार करता था. शनिवार की शाम युवक युवती के घर मिलने पहुंचा. रात में घर के लोगों ने इन्हें पकड़ लिया. रात में ही मामले को पंचायत के सामने उठाने की बात कर मामला शांत कराया गया. सुबह प्रेमी युवक के परिवार को भी बुलाया गया. गांव के लोग पंचायत में शामिल थे. दोनों के परिवार की सहमति के बाद दोनों का विवाह करा दिया गया. इस फैसले पर दोनों परिवार के लोगों ने हस्ताक्षर और अंगूठा लगाया. पंचायत ने दोनों को कोर्ट मैरेज करने का आदेश दिया है.
इस मामले में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई. बाघराय और हथिगवां पुलिस ने फोन पर बताया कि हमें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि दोनों परिवारों के आपसी सामंजस्य से शादी करा दी गई है. पंचायत के फैसले से शादी हुई है, इसकी जानकारी नहीं है.