प्रतापगढ़: जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले हुए युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से युवक को सकुशल बरामद भी कर लिया है. पुलिस ने फिल्मी अंदाज में फिरौती की रकम देने के दौरान सभी की गिरफ्तारी की है. वहीं एक अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है
22 अगस्त को लापता हुआ था युवक
कुंडा कोतवाली के बाबूगंज का रहने वाला युवक रमेश पाल बीती 22 अगस्त को लापता हो गया था. उसी रात उसकी पत्नी आरती देवी के फोन पर पति के ही नंबर से कॉल आया. पति ने बताया कि उसका कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. ये लोग पांच लाख रुपये फिरौती मांग रहे हैं अगर इन्हें फिरौती नहीं दी गई तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे. पीड़िता ने मामले की तहरीर कुंडा कोतवाली में दी. पुलिस ने रमेश का फोन नंबर सर्विलांस पर डाला और जांच तेज कर दी. इस दौरान अपहरणकर्ताओं का फिर फोन आया.
पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
एसपी अनुराग आर्य ने मामले में पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक कुंडा देवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ टीम बनाकर काम करने का आदेश दिया. वहीं घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने फिल्मी अंदाज अपनाया. रमेश की पत्नी आरती के साथ योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने फिरौती की रकम देने की योजना बनाई. बदमाशों द्वारा बताए गए स्थान हिसामपुर मनगढ़ पुलिया के पास अपहरणकर्ता मौजूद थे, वहां एक कार से कुछ लोग आए और जैसे ही महिला से पैसे लेने का प्रयास किया फौरन पुलिस टीम ने उन्हें घेर लिया.
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने मौके पर 4 अभियुक्तों को पकड़ लिया, जबकि एक भाग निकला. वहीं रमेश पाल को सकुशल बरामद भी कर लिया गया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार बरामद की है. गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों के नाम शैलेन्द्र प्रताप, प्रिंस सिंह, नागेंद्र कुमार और अभिषेक हैं. वहीं चारों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कार, पिस्टल और 20 कारतूस बरामद किए हैं. इनका पांचवा साथी गुड्डू सिंह फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं इस अपहरणकांड का खुलासा करने पर एसपी ने पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है.