ETV Bharat / state

द्रौपदी के चीरहरण के बाद कौरवों का हुआ था सर्वनाश, 6 महीने बाद योगी सरकार का होगा अंत- पूर्व मंत्री - प्रतापगढ़ का समाचार

प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने योगी सरकार पर तंज कसे हैं. मंगलवार को एसपी कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस और एसपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हुई.

6 महीने बाद योगी सरकार का होगा अंत- पूर्व मंत्री
6 महीने बाद योगी सरकार का होगा अंत- पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 6:19 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 6:54 PM IST

प्रतापगढ़ः पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण हुआ था और कौरवों का सर्वनाश हो गया था. उसी तरह से 6 महीने बाद योगी सरकार का भी अंत हो जाएगा. वे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में एसपी प्रस्तावक से बदसलूकी पर बोल रहे थे. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिले के आसपुर देवसरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस बीच एसपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

दरअसल, प्रतापगढ़ की आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में आसपुर देवसरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में समाजवादी पार्टी ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा किया था. जिसमें पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद आसपुर देवसरा थाने में विभिन्न धाराओं में 411 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और इसमें 17 लोगों को जेल भी भेज दिया गया. जिसके खिलाफ मंगलवार को एसपी कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई.

6 महीने बाद योगी सरकार का होगा अंत- पूर्व मंत्री

बीते दिनों ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि एक बीटीसी प्रत्याशी का पहले से ही वोट पड़ चुका है. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर पथराव किया था. जिसके बाद देवसरा थाने में 411 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में करीब 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिसके खिलाफ मंगलवार को एसपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे. इस बीच एसपी कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए डीएम ऑफिस पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान एसडीएम मोहन गुप्ता मौजूद रहे.

एसपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
एसपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हारने के बाद मर्यादा भूले SP नेता, सीएम योगी की गुंडे-मवाली से की तुलना

पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में धांधली की गई है. ये लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि 11 बजे वोटिंग शुरू होने का समय था. वहीं दूसरी ओर 11 बजे ही 58 बीडीसी सदस्य के वोट पड़ चुके थे. हमारे कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया. उनको जेल भेजा जा रहा है. लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग रहे हैं. इसके बाद पूर्व मंत्री ने एसपी प्रस्तावक से बदसलूकी पर कहा कि जिस तरह से महाभारत काल में द्रौपदी के चीरहरण के बाद कौरवों का अंत हो गया था, ठीक उसी तरह से 6 महीने के बाद योगी सरकार का भी अंत हो जाएगा. पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा.

प्रतापगढ़ः पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण हुआ था और कौरवों का सर्वनाश हो गया था. उसी तरह से 6 महीने बाद योगी सरकार का भी अंत हो जाएगा. वे ब्लॉक प्रमुख चुनाव में एसपी प्रस्तावक से बदसलूकी पर बोल रहे थे. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिले के आसपुर देवसरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली का आरोप लगाकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस बीच एसपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई.

दरअसल, प्रतापगढ़ की आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में आसपुर देवसरा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में समाजवादी पार्टी ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा किया था. जिसमें पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद आसपुर देवसरा थाने में विभिन्न धाराओं में 411 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और इसमें 17 लोगों को जेल भी भेज दिया गया. जिसके खिलाफ मंगलवार को एसपी कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए. इस दौरान पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक भी हुई.

6 महीने बाद योगी सरकार का होगा अंत- पूर्व मंत्री

बीते दिनों ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान एसपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि एक बीटीसी प्रत्याशी का पहले से ही वोट पड़ चुका है. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर पथराव किया था. जिसके बाद देवसरा थाने में 411 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में करीब 17 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जिसके खिलाफ मंगलवार को एसपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे. इस बीच एसपी कार्यकर्ता पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए डीएम ऑफिस पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान एसडीएम मोहन गुप्ता मौजूद रहे.

एसपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
एसपी कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हारने के बाद मर्यादा भूले SP नेता, सीएम योगी की गुंडे-मवाली से की तुलना

पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने कहा कि जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में धांधली की गई है. ये लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि 11 बजे वोटिंग शुरू होने का समय था. वहीं दूसरी ओर 11 बजे ही 58 बीडीसी सदस्य के वोट पड़ चुके थे. हमारे कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया. उनको जेल भेजा जा रहा है. लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग रहे हैं. इसके बाद पूर्व मंत्री ने एसपी प्रस्तावक से बदसलूकी पर कहा कि जिस तरह से महाभारत काल में द्रौपदी के चीरहरण के बाद कौरवों का अंत हो गया था, ठीक उसी तरह से 6 महीने के बाद योगी सरकार का भी अंत हो जाएगा. पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा.

Last Updated : Jul 13, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.