प्रतापगढ़: डेरवा क्षेत्र के सबलगढ़ में तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन सख्त हो गया है. इसके मद्देनजर गुरुवार को डेरवा क्षेत्र में डीएम डॉक्टर रूपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने इलाके का निरीक्षण किया. डीएम ने इलाके को पूरी तरह सील करने के साथ कहा कि इस इलाके में कोई भी व्यक्ति घूमते हुए न मिले. पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कराया जाए. सबलगढ़ और डेरवा बाजार को पुलिस ने सील कर दिया है.
इलाके को सैनिटाइज करने के निर्देश
- डीएम ने लॉकडाउन का पालन कराने और गांव को सैनिटाइज कराने का अफसरों को सख्त निर्देश दिया.
- डेरवा बाजार और सबलगढ़ गांव का जायजा लिया.
- सबलगढ़ और डेरवा बाजार को पूरी तरह सील किया गया है.
- सबलगढ़ इलाके में तबलीगी जमात से जुड़े तीन लोगों में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी.