लखनऊ : गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थिता समाजवादी पार्टी मुख्यालय के सामने लगे मोबाइल टावर पर एक शख्स राजू सैनी चढ़ गया था. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. राजू यहां अपने बेटे और पत्नी के साथ पहुंचा था. बताया गया कि राजू परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा मारपीट करने व नौकरी से निकालने की समस्या से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचा था, लेकिन सीएम से मुलाकात न होने पर वह लौट कर सपा कार्यालय के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया है.
मोबाइल टावर के पास मौजूद राजू सैनी की पत्नी ने बताया कि राजू अलीगढ़ अतरौली रोडवेज में संविदा कर्मचारी है. जहां परिवहन विभाग के अधिकरी अक्सर उसके पति के साथ मारपीट करते हैं और प्रताड़ित करते हैं. अधिकारी राजू से जर्जर बस चलवाने का दबाव बनाते हैं. इस दौरान राजू की पत्नी ने राजू द्वारा लिखा गया शिकायत पत्र भी दिखाया. आरोप है कि मुझे मारा-पीटा जाता है और मुझसे जबरन वसूली की जाती है. जबरन दोषी बनाया जाता है. वह अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचना चाहता था, लेकिन मुलाकात न हो पाने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया.
ये है उप्र में मुख्यमंत्री जी के तथाकथित दरबार की सच्चाई, जहाँ नहीं होती कोई सुनवाई। इसी से हताश होकर एक फ़रियादी टॉवर पर चढ़ गया था और उतरने का नाम ही नहीं ले रहा था।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2024
हम उस फ़रियादी से आग्रह करते हैं कि आइंदा अपना जीवन ख़तरे में न डाले क्योंकि जिनके हृदय में न दया है, न करूणा,… pic.twitter.com/u3xhBMR6XH
वहीं करीब 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़े राजू सैनी को देखकर हर कोई दंग था. राजू अपने साथ पेट्रोल से भरी बोतल भी ले गया था. हालांकि पत्नी और बेटे से बात के बाद उसने कोई प्राणघातक कदम नहीं उठाया. इसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने उसे समझाबुझाकर नीचे उतार लिया.
सुरक्षा की दृष्टि से उसके परिवार के सदस्यों को गौतम पल्ली थाने पर बैठाया गया है. बताया जा रहा है कि राजू सैनी को नौकरी से निष्कासित कर दिया गया है. इसके चलते वह तीन बार मोबाइल टावर और ऊंचे पेड़ों पर चढ़ कर अपना दुखड़ा उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश कर चुका है.