ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में दंपत्ति ने की जान देने की कोशिश, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर - प्रतापगढ़ न्यूज

प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके में एक दंपत्ति ने जान देने की कोशिश की. घटना में पति की मौैत हो गई जबकि पत्नी का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रतापगढ़ में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर.
प्रतापगढ़ में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर.
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:33 AM IST

प्रतापगढ़ : जिले के नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पूरे शुकाल गांव में पति और पत्नी ने जान देने का प्रयास किया. पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को समय रहते परिजनों ने बचा लिया. उसे प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. दंपत्ति ने यह कदम क्यों उठाया, अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, पूरा मामला नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पूरे शुकाल का है. गांव के प्रेमचंद गुप्ता ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं. परिवार में उनका बेटा अनूप गुप्ता (26) और बहू नीलम गुप्ता 25 हैं. प्रेमचंद के अनुसार गुरुवार की शाम काे पति और पत्नी में किसी बात काे लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पति ने जान देने की कोशिश की. परिवार के लोग अनूप काे लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान उसकी मौत हाे गई. इस बात की जानकारी नीलम काे हुई ताे उसने भी जान देने की काेशिश की.

परिवार के लोगों ने उसे बचा लिया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली और सिटी चौकी पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक फांसी लगाने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह के मुताबिक मामला आपसी विवाद का है. पुलिस परिजनों से जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में शराब पार्टी के दौरान युवक की मौत, घर पहुंचाकर फरार हो गए दोस्त

प्रतापगढ़ : जिले के नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पूरे शुकाल गांव में पति और पत्नी ने जान देने का प्रयास किया. पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को समय रहते परिजनों ने बचा लिया. उसे प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. दंपत्ति ने यह कदम क्यों उठाया, अभी तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, पूरा मामला नगर कोतवाली थाना अंतर्गत पूरे शुकाल का है. गांव के प्रेमचंद गुप्ता ठेला लगाकर जीवन यापन करते हैं. परिवार में उनका बेटा अनूप गुप्ता (26) और बहू नीलम गुप्ता 25 हैं. प्रेमचंद के अनुसार गुरुवार की शाम काे पति और पत्नी में किसी बात काे लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पति ने जान देने की कोशिश की. परिवार के लोग अनूप काे लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान उसकी मौत हाे गई. इस बात की जानकारी नीलम काे हुई ताे उसने भी जान देने की काेशिश की.

परिवार के लोगों ने उसे बचा लिया. इसके बाद मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली और सिटी चौकी पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक फांसी लगाने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह के मुताबिक मामला आपसी विवाद का है. पुलिस परिजनों से जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में शराब पार्टी के दौरान युवक की मौत, घर पहुंचाकर फरार हो गए दोस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.