प्रतापगढ़ः जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से लापता हुए बच्चे को पुलिस ने 8 घंटे में ढूंढ निकाला है. दरअसल, बच्चा घर के अंदर सो रहा था देर रात करीब 4:00 बजे वह घर से लापता हो गया था. जब सुबह हुई तो घर वालों ने कमरे में जाकर देखा तो शिवांश कमरे में नहीं था. परिजनों नगर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस को आठ घंटे बाद बच्चा उन्नाव की गंगा घाट पर मिला. बच्चे का पता चलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है.
नगर कोतवाली के गंगा नर्सिंग होम में रहने वाला 8 वर्षीय शिवांश रात में अचानक लापता हो गया था. पिता के अनुसार बेटा खाना खाने के बाद कमरे में सो गया था. जब सुबह हुई तो कमरे के अंदर जाकर देखा तो शिवांश नहीं था.ढूंढने के बाद भी शिवांश पता नहीं चला तो नगर कोतवाली पुलिस और प्रतापगढ़ एसपी को सूचना दी. सीओ सिटी ने बताया कि सूचना मिलते ही तुरंत ही बच्चे की खोज शुरू की गई.
वहीं, बच्चा बुधवार की शाम को साढ़े सात बजे के करीब उन्नाव के गंगा घाट पर पुलिस को मिला. वह सिर्फ निक्कर और बनियान पहने था और कुछ बता नहीं पा रहा था. थोड़ी देर में सामान्य होने के बाद उसने अपने माता-पिता का नाम बताया. जिसके बाद मासूम को उन्नाव की पुलिस बच्चे को अपने साथ थाने ले आई और प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दी. अब उन्नाव पुलिस बच्चे को प्रतापगढ़ ला रही है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह तक प्रतापगढ़ में बच्चे को पिता के सुपुर्द पुलिस कर देगी.