प्रतापगढ़ः जिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि बीजपी ही ऐसी पार्टी है, जो जनता से काम के बदले वोट की मांग करती है. अब बीजेपी को देख बाकी की भी पार्टियां विकास की बात करने लगी हैं.
प्रतापगढ़ की हॉट सीट कुंडा विधानसभा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया, तो वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला भी बोला. विधानसभा के कालाकांकर डिग्री कॉलेज परिसर में सिन्धुजा मिश्रा सेनानी और बाबागंज से केशव पासी को उन्होंने जिताने की जनता से अपील की.
उन्होंने कहा कि अब भाजपा को देख कर बाकी पार्टियां भी विकास की बात कर रही हैं. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने सिर्फ परिवार का ही विकास किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महिला सशक्तिकरण की तरफ तेजी से कार्य किया है. पिछले 5 सालों में 12 करोड़ शौचालय का निर्माण किया गया है. इसी तरह कोरोना के दौरान 20 करोड़ महिलाओं के खाते में 500 रुपये हर 3 महीने तक भेजा गया है. जिससे इन गरीब महिलाओं के घर की आजीविका चल सके. प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत राशन दिया जा रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने चना, तेल और नमक दिया है. यही डबल इंजन की सरकार की महत्ता होती है. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वादा किया कि आने वाले एक साल में 60 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- परिवारवादियों को बुद्ध प्रतिमा से परहेज पर चांदी का मुकुट देखकर मुंह में पानी आ जाता है- पीएम मोदी
इन्हीं 1 सालों में 80 लाख नए मकानों का निर्माण किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर आतंकवादियों की पैरवी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2007 में आतंकवादी हमलों के दोषियों के ऊपर से आतंकवादी मुकदमे वापस लिए थे. वह तो इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुकदमा वापस लेने से मना कर दिया था जिन्हें बाद में गोरखपुर स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. क्या कोई मुख्यमंत्री इस तरह कार्य कर सकता है, जिसने संविधान की शपथ ली हो? भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने इसे भाई बहन की पार्टी करार दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह से वादा किया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर माफिया के साथ-साथ गुंडों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
वहीं जेपी नड्डा ने प्रयागराज में भी एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विधायक का लाइसेंस रिनुअल करना अब मतदाताओं के हाथ में है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में योगी जी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम लिखे गए हैं. यहां से गुंडे और माफियाओं का सफाया हुआ है. सरकार की उपलब्धि बताते हुए नड्डा ने कहा कि भारत सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को गंभीर रूप से इलाज के लिए हर साल 5 लाख रुपये दिए हैं. जिस पर अभी तक ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. वहीं गरीबों के आवास के लिए इस बार साल 2022 और 23 के बजट में 80 लाख मकान बनाने का प्रावधान किया गया है. जिसमें 48 हजार करोड़ रुपये 1 साल में खर्च किए जाएंगे. वहीं शुद्ध पेयजल के लिए हर घर नल जल योजना के तहत 7 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.