प्रतापगढ़: तहसील कर्मचारी सुनील शर्मा की पिटाई के आरोपी लालगंज उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव से ही सीयूजी बंद कर तहसील से फरार थे. उनकी तलाश हर कोई कर रहा था, मगर वह किसी के संपर्क में नहीं थे. काफी प्रयास के बाद भी उनसे किसी की बात नहीं हो पा रही थी. लेकिन इस बीच देर शाम वह मेडिकल कॉलेज परिसर में आ गए. स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुसार पीछे के रास्ते एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र सीधे वार्ड में पहुंचे. स्वास्थ्य कर्मचारियों से जानकारी लेने के बाद वह करीब एक घंटे तक वार्ड में मौजूद रहे. सोशल मीडिया पर एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह घायल कर्मचारी सुनील का बेड पर इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंभीर हालत में पड़े सुनील का बेड पर वह सीना दबाते हुए दिख रहे हैं. हैरत की बात यह है कि आरोपी एसडीएम अस्पताल किस वजह से पहुंचे. जबकि उनके ऊपर कर्मचारी की पिटाई का आरोप था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप