प्रतापगढ़ : भुलिया पुर नदी में रविवार को अपने बुआ के नहाने गई 7 वर्षिय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
जनपद प्रतापगढ़ में अंतू कोतवाली क्षेत्र स्थित ताला मोहल्ला निवासी महिला रविवार को अपनी भतीजी के साथ भुलिया पुर नदी में नहाने गई थी. इसी दौरान नहाते वक्त पैर फिसलने से बच्ची गहरे पानी में चली गई. नदी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना पर बच्ची के परिजन मौके पर पहुंच गए. वहीं घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू की. लेकिन काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चल सका. वहीं अंतू कोतवाल प्रभारी क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस की तलाश अभियान जारी है.
हालांकि भुलिया पुर नदी में डूबने से मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार बारिश होने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. लोग जान जोखिम में डालकर नदी में नहाने के लिए जा रहे हैं. रविवार को करीब दो बजे हुई घटना में 8 घंटे बीत जाने के बाद बच्ची का शव नहीं मिल पाया है. गोताखोरों की टीम शव की खोज में जुटी हुई है.