ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: गांजे की खरीद-फरोख्त में बदमाश ने मारा बम, 3 लोग घायल - प्रतापगढ़ में गांजा की खरीद-फरोख्त

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में गांजा की खरीद-फरोख्त को लेकर एक बदमाश ने बम मार दिया. इस घटना में बदमाश सहित तीन लोग घायल हो गए. तीनों को कुंडा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है.

गांजा की खरीद-फरोख्त में बदमाश ने मारा बम
गांजा की खरीद-फरोख्त में बदमाश ने मारा बम
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में लॉकडाउन नशेड़ियों के लिए अब भारी पड़ने लगा है. जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में बम लेकर गांजा लेने हिस्ट्रीशीटर बदमाश पहुंचा, जहां गांजा न मिलने पर बदमाश ने बम से बेचने वाले पर हमला कर दिया.

बम फेंकते समय वह हाथ में ही बम फटा गया, जिसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश हाशिम समेत तीन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बाकी घायलों को कुंडा सीएचसी पहुंचाया. इसके बाद सूचना मिलने पर रात में ही सीओ कुंडा राधेश्याम ने दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

बीती रात कुंडा के तिलौरी का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश हाशिम गांव के ही इकबाल से गांजा खरीदने पहुंच था. हाशिम काफी समय से गांजा बेचने का कारोबार गांव में चोरी छिपे करता था. हाशिम को गांजे की रात में तलब चढ़ी, तो वह इकबाल के घर पहुंच गया. लॉकडाउन के चलते पुलिस के खौफ से गए इकबाल ने गांजा न होने की बात कही. इस पर हाशिम नाराज हो गया और फिर वह घर लौटा. उसके बाद बम लेकर इकाबल के घर पहुंचा. उसने धमकी देते हुए गांजे की फिर मांग की.

इकबाल ने इस बार भी मना कर दिया. इस बात को लेकर हाशिम ने बम निकाला. इस दौरान बीच बचाव में बम वहीं फट गया. घटना में इकबाल और पड़ोस में रहने वाला एक युवक घायल हो गया. हाशिम का हाथ बम से जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना मिली. कुंडा कोतवाल ने बदमाश हाशिम को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों घायलों का कुंडा सीएचसी में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी हाशिम पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं इकबाल को भी गांजा बेचने का आरोपी बनाया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मामले में गंभीर कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही जिले में नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने का आदेश भी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिया है.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

प्रतापगढ़: जिले में लॉकडाउन नशेड़ियों के लिए अब भारी पड़ने लगा है. जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव में बम लेकर गांजा लेने हिस्ट्रीशीटर बदमाश पहुंचा, जहां गांजा न मिलने पर बदमाश ने बम से बेचने वाले पर हमला कर दिया.

बम फेंकते समय वह हाथ में ही बम फटा गया, जिसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश हाशिम समेत तीन लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बाकी घायलों को कुंडा सीएचसी पहुंचाया. इसके बाद सूचना मिलने पर रात में ही सीओ कुंडा राधेश्याम ने दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

बीती रात कुंडा के तिलौरी का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश हाशिम गांव के ही इकबाल से गांजा खरीदने पहुंच था. हाशिम काफी समय से गांजा बेचने का कारोबार गांव में चोरी छिपे करता था. हाशिम को गांजे की रात में तलब चढ़ी, तो वह इकबाल के घर पहुंच गया. लॉकडाउन के चलते पुलिस के खौफ से गए इकबाल ने गांजा न होने की बात कही. इस पर हाशिम नाराज हो गया और फिर वह घर लौटा. उसके बाद बम लेकर इकाबल के घर पहुंचा. उसने धमकी देते हुए गांजे की फिर मांग की.

इकबाल ने इस बार भी मना कर दिया. इस बात को लेकर हाशिम ने बम निकाला. इस दौरान बीच बचाव में बम वहीं फट गया. घटना में इकबाल और पड़ोस में रहने वाला एक युवक घायल हो गया. हाशिम का हाथ बम से जख्मी हो गया. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना मिली. कुंडा कोतवाल ने बदमाश हाशिम को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों घायलों का कुंडा सीएचसी में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी हाशिम पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं इकबाल को भी गांजा बेचने का आरोपी बनाया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मामले में गंभीर कार्रवाई का निर्देश दिया है. साथ ही जिले में नशे के अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने का आदेश भी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिया है.

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.