पीलीभीत: जनपद में बने टाइगर रिजर्व ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया है. दरअसल, खेत में काम कर रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना पर पहुंचे डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने घटनास्थल का जायजा लिया.
माला रेंज के पास के गांव की रहने वाली रमोनी अपने खेत पर करने गई थी. इस दौरान पीछे से तेंदुए ने रमोनी पर हमला कर दिया. हमले में बूरी तरह से घायल रमोनी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटनाक्रम से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मामले पर डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने बताया कि तेंदुए के हमले में महिला की मौत हो गई है और उसकी जांच चल रही है.