पीलीभीत: उत्तर प्रदेश पीलीभीत जिले से सीएचसी पर हंगामे का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सीएचसी पर इंजेक्शन लगवाने पहुंचे एसडीएम के साथ तैनात होमगार्ड और फॉलोवर ने खूब हंगामा किया. वीडियों में होमगार्ड और फॉलोवर नशे में धुत होकर सीएचसी पर गाली-गलौज कर रहे थे.
जिले के पूरनपुर सीएचसी की घटना है. पूरनपुर एसडीएम के साथ तैनात गार्ड राजकुमार और फॉलोवर मोहन सक्सेना नशे की हालत में सीएचसी पहुंचे. वहां, उन्हें कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगवाना था, लेकिन स्टॉफ ने नशे की हालत में इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया. तभी एसडीएम के साथ तैनात होमगार्ड और फॉलोवर ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.
युवती की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर शादी का दबाव बनाने वाला युवक गिरफ्तार
सीएचसी में जमकर हंगामा हुआ. उसके बाद स्टॉफ ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को समझा कर सीएचसी से वापस भेजा. पूरनपुर एसडीएम ऋषिकांत ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. साथ ही उन्होंने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप