ETV Bharat / state

विधवा के साथ हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा, 4 पर मुकदमा - stick inserted in private part of woman

पीलीभीत में पुरानी रंजिश में विधवा के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि 2 भाइयों ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर उसके परिजनों पर हमला किया और विरोध करने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया. पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों पर मुकदमा दर्जकर जांच में जुटी है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 12:46 PM IST

पीलीभीत: जनपद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पुरानी रंजिश में 2 भाइयों ने अन्य दो साथियों की मदद से विधवा के परिजनों पर हमला कर दिया. विधवा ने दबंगों पर पिटाई करने के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का आरोप भी लगाया है. घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के पति का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है. शुक्रवार को वह घर पर थी. आरोप है कि तभी पड़ोस के रहने वाले राममूर्ति अपने भाई रामसागर व पड़ोस के ही सूरज व नीरज के साथ विधवा के घर घुस आया. आरोपियों ने जान से मारने की नियत से महिला के परिजनों पर हमला कर दिया. आरोप है कि विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया. इससे वह लहूलुहान हो गई. महिला को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने महिला की ओर से चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. महिला ने आरोपियों पर कान के कुंडल भी नोंचने के आरोप लगाए हैं.

पूरनपुर थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 4 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं- सोनभद्र: 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

पीलीभीत: जनपद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पुरानी रंजिश में 2 भाइयों ने अन्य दो साथियों की मदद से विधवा के परिजनों पर हमला कर दिया. विधवा ने दबंगों पर पिटाई करने के साथ-साथ प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का आरोप भी लगाया है. घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला के पति का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है. शुक्रवार को वह घर पर थी. आरोप है कि तभी पड़ोस के रहने वाले राममूर्ति अपने भाई रामसागर व पड़ोस के ही सूरज व नीरज के साथ विधवा के घर घुस आया. आरोपियों ने जान से मारने की नियत से महिला के परिजनों पर हमला कर दिया. आरोप है कि विरोध करने पर प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया. इससे वह लहूलुहान हो गई. महिला को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया. पुलिस ने महिला की ओर से चारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. महिला ने आरोपियों पर कान के कुंडल भी नोंचने के आरोप लगाए हैं.

पूरनपुर थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर 4 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढे़ं- सोनभद्र: 70 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.