पीलीभीत: जिले में पिछले साल की तुलना इस साल सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले साल जिले के 1801 स्कूलों में 2508 बच्चों ने एडमिशन लिया था, जबकि इस बार 2748 बच्चों ने एडमिशन लिया है. पहले बच्चों को सरकारी स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए शिक्षा विभाग अभिभावों को प्रेरित करता था. लेकिन इस बार कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों से निकल कर बच्चे सरकारी स्कूलों की तरफ रुख कर रहे हैं.
बता दें कि पहले बेसिक शिक्षा विभाग अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए कड़ी मशक्कत करता था, लेकिन इस साल प्राइवेट स्कूलों से बच्चे निकल कर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं. इसके चलते जिले में बच्चों की दाखिलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अधिकारी खुद मान रहे हैं कि इस बार बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे है और पहली बार 2748 बच्चों ने सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है.
बीएसए चंद्रकेश यादव का कहना है अब लोग अपने बच्चों को दूर भेजना नहीं चाहते हैं. तो वहीं प्रवासी लोग अपने-अपने घर वापस लौट रहे हैं, जिससे स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी है. अभिभावकों का कहना है कि निजी स्कूल मोटी फीस जमा करा रहे हैं, लेकिन, निजी स्कूल मौजूदा हालात में भी कोई खास रियायत देने को तैयार नहीं हैं. स्कूलों के बंद होने और सामान्य समय के मुकाबले कई खर्चों में कटौती के बावजूद निजी स्कूल फीस में कोई राहत नहीं दे रहे हैं. मौजूदा हालात में स्कूल खुलने को लेकर भी अनिश्चितता का माहौल है. ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.