ETV Bharat / state

टप्पे बाजी का शिकार हुए बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल, बदमाशों ने ऐसे उड़ाए पैसे

पीलीभीत में बीजेपी नेता से टप्पेबाजी का मामला सामने आया है. जहां बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल को बदमाशों ने टप्पे बाजी का शिकार बना लिया और 50 हजार लेकर फरार हो गए.

बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल.
बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल.
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 11:44 AM IST

पीलीभीत: राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की अध्यक्षता में पीलीभीत के बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष को बदमाशों ने टप्पे बाजी का शिकार बना लिया. बदमाश देखते ही देखते नाटकीय अंदाज में कार में रखा सूटकेस लेकर फरार हो गए, जिसमें 50 हजार की नगदी व जरूरी कागजात थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी.

दरअसल, पीलीभीत के जाने-माने व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश परिषद के सदस्य दीपक अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उनका ड्राइवर बेटे के साथ सितारगंज गया था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह के आगमन पर वह खुद ही कार चलाकर भाजपा कार्यालय की तरफ जा रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनके कार के बोनट से धुआं निकलने की बात कहकर कार रुकवाई और बोनट चेक करने लगे. इस दौरान एका एक बदमाश उनके कार में रखा सूटकेस लेकर फरार हो गए, जिसकी जानकारी पास से गुजर रहे बस चालक ने जब उन्हें दी तो वे हैरान हो गए.

पीड़ित दीपक अग्रवाल ने बताया कि उनकी कार में रखे सूटकेस में कुछ जरूरी कागजात और 50 हजार की नगदी थी. घटना के बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना सुनगढ़ी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल के साथ घटना घटित हुई है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल

पीलीभीत: राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख की अध्यक्षता में पीलीभीत के बीजेपी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष को बदमाशों ने टप्पे बाजी का शिकार बना लिया. बदमाश देखते ही देखते नाटकीय अंदाज में कार में रखा सूटकेस लेकर फरार हो गए, जिसमें 50 हजार की नगदी व जरूरी कागजात थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी.

दरअसल, पीलीभीत के जाने-माने व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश परिषद के सदस्य दीपक अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार को उनका ड्राइवर बेटे के साथ सितारगंज गया था. भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह के आगमन पर वह खुद ही कार चलाकर भाजपा कार्यालय की तरफ जा रहे थे. इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उनके कार के बोनट से धुआं निकलने की बात कहकर कार रुकवाई और बोनट चेक करने लगे. इस दौरान एका एक बदमाश उनके कार में रखा सूटकेस लेकर फरार हो गए, जिसकी जानकारी पास से गुजर रहे बस चालक ने जब उन्हें दी तो वे हैरान हो गए.

पीड़ित दीपक अग्रवाल ने बताया कि उनकी कार में रखे सूटकेस में कुछ जरूरी कागजात और 50 हजार की नगदी थी. घटना के बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना सुनगढ़ी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पीलीभीत के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल के साथ घटना घटित हुई है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.