पीलीभीत: ललित हरी स्टेडियम में चल रहे इंद्रजीत क्रिकेट टूर्नामेंट में वंडर्स क्लब नोएडा को मेरठ ने 18 रन से हराकर चैंपियनशिप पर दोबारा कब्जा किया. इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मेरठ के समीर चौधरी को दिया गया. मालूम हो कि पिछले साल आयोजित इस टूर्नामेंट में भी मेरठ ही चैंपियन बना था.
मेरठ के बल्लेबाज शिवम बंसल को सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिया गया. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान एल्विन कालीचरन और विधायक संजय गंगवार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.
विजेता टीम मेरठ को एक लाख 51 हजार जबकि उपविजेता टीम नोएडा को एक लाख रुपये की धनराशि दी गई. टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार नोएडा के आसिफ मंसूरी को मिला जबकि बादल सिंह सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर चुने गए.
नोएडा ने टॉस जीतकर की पहले गेंदबाजी
टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वंडर्स क्लब नोएडा के कप्तान करण चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेरठ को आमंत्रित किया. मेरठ ने 39.3 ओवर में 10 विकेट पर 232 रन बनाए. मेरठ की ओर से समीर चौधरी ने सर्वाधिक 78 रन बनाए. इसके अलावा शिवम बंसल ने 52 तथा समीर तोमर ने 21 रन बनाए, नोएडा की ओर हर्षित सेठ ने 47 रन देकर चार, आसिफ मंसूरी ने 25 रन देकर तीन और प्रशांत भाटी ने 55 रन देकर दो विकेट लिए.
नोएडा की टीम 214 रन पर हुई ढेर
मेरठ की तरफ से रखे गए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वंडर्स क्लब नोएडा की टीम 39.4 ओवर में 214 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से जय वीर सिंह ने सबसे अधिक 76 रन बनाएं. इसके अलावा सागर ने 32 और शिवम शर्मा ने 48 रनों का योगदान दिया.
मेरठ की ओर से विकास सिंह ने 42 रन पर तीन, समीर चौधरी ने 32 रन पर तीन, अंकुश नगर ने 46 रन पर 2 विकेट और माधव वाहन कुश ने एक विकेट लिए. इस तरह मेरठ 18 रन से नोएडा को हराकर फिर से चैंपियन बना.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान एल्विन कालीचरण विशिष्ट अतिथि के रुप में हुए शामिल
इंद्रजीत क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में आय वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान एल्विन कालीचरण ने इस प्रतियोगिता में आमंत्रण मिलने पर दोबारा भारत आने का अवसर मिलने पर धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि यहां पर आज अच्छा फाइनल मैच देखने को मिला है.