पीलीभीतः जिले की बरखेड़ा विधानसभा के बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत किसी अज्ञात व्यक्ति से कुछ फ्लेक्स लगवाने बसपा के तथाकथित नेता फरीद के मैदान में आने और जीत दिलाने की बात कर रहे हैं. इस बातचीत के दौरान बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत ने भाजपा के जिला प्रभारी डीपी भारती के नाम का भी जिक्र किया है. दूसरी ओर से बात करने वाले युवक से पूछा है कि क्या डीपी भारती से बातचीत होती है.
इस बीच भाजपा विधायक दूसरे युवक से कहते हैं कि अगर आप डीपी भारती से मिलना चाहते हैं तो वह पीलीभीत आए हुए हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक दावा कर रहे हैं कि अभी मैं उन्हीं के पास बैठा था. इसके साथ ही बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत कहते हैं कि कल आप डीपी भारती से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मिल लेना. बीजेपी विधायक बाबा का जिक्र करते हुए कहते हैं कि डीपी भारती को बता दीजिएगा कि बाबा जो पीछे पीछे घूम रहा हैं, वह फर्जी आदमी हैं.
इसे भी पढ़ें- सांसद कौशल किशोर के मीडिया प्रतिनिधि का ऑडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक वायरल हुए ऑडियो में जिस बाबा का जिक्र आया है. वह बीजेपी नेता स्वामी प्रवक्ता नंद का है. क्योंकि स्वामी प्रवक्ता नंद बरखेड़ा विधानसभा से बीजेपी के टिकट के प्रबल दावेदारों की सूची में शुमार हैं. ऐसे में कहीं न कहीं बीजेपी विधायक किशन लाल राजपूत उनकी काट करने के लिए किसी को दिशा-निर्देश देते नजर आ रहे.
जब वायरल हुए ऑडियो को लेकर बीजेपी नेता स्वामी प्रवक्ता नंद से जानकारी ली गई तो बीजेपी नेता ने कहा कि वायरल हुए, ऑडियो में अगर मेरे लिए कोई टिप्पणी की गई है तो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व संज्ञान लेगा. क्योंकि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है. वायरल ऑडियो को लेकर जब बीजेपी विधायक किशनलाल राजपूत से फोन द्वारा संपर्क साधा गया तो बीजेपी विधायक ने इस ऑडियो को फर्जी करार दिया.