पीलीभीतः मामला पूरनपुर चौकी से कुछ ही दूरी का है. काश्तकार गुरविंदर सिंह ने माधोटांडा रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से चार लाख रुपये निकाले थे और अपनी गाड़ी में पैसे रखकर वह किसी कार्य से कुछ ही दूरी पर चले गए. जब वापस आए तो देखा कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ था और चार लाख लेकर चोर फरार हो गए हैं.
मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंच सीओ उत्तम सिंह और इंस्पेक्टर एस के सिंह मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. वहीं कुछ दिन पूर्व हाइवे पर भी एक गाड़ी से बैग निकालकर चोर फरार हो गए थे. पुलिस अभी तक चोर और चोरी का खुलासा नहीं कर सकी.
इस मामले में जानकारी देते हुए पीड़ित गुरविंदर सिंह ने बताया कि बैंक से 4 लाख निकाले थे जो कि गाड़ी के अंदर रखे हुए थे. वह सामान लेने के लिए एक दुकान पर गया था. लौटकर आकर देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा था और उसके अंदर रखे हुए पैसे का बैग गायब था.
वहीं पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जांच CO पूरनपुर द्वारा कराई जा रही है. बहुत जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा.