पीलीभीत: जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में आए दिन नए पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कोरोना के 34 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. अब तक जिले में कोरोना का आंकड़ा 444 पहुंच चुका है.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी करी गई कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की लिस्ट में लखनऊ की लैब से 30 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जनपद में 4 मरीज रैंडम एंटीजन किट के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. 30 नए पॉजिटिव केस में 5 पूरनपुर, 1 अमरिया, 1 ललोरी खेड़ा, 8 पीलीभीत शहर, 2 मारोरी, 4 बिलसंडा, 8 बीसलपुर, 1 बरखेड़ा केस सामने आए हैं.
पीलीभीत में शनिवार को 34 नए पॉजिटिव केस सामने आने से जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का आंकड़ा 444 पहुंच चुका है, जिसमें 208 लोग कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 236 लोग अभी भी एक्टिव बने हुए हैं, जो कि लगातार कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं.
मामले की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि 30 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. चार मरीज रैंडम एंटीजन टेस्ट में सामने आए हैं. जिले में कुल 34 केस सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने यह जानकारी दी.