ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल, सिख ने मस्जिद बनाने के लिए दी जमीन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सिख परिवार ने अनोखी मिसाल पेश की है. यहां एक सिख परिवार ने मस्जिद बनाने के लिए अपनी जमीन दान में दी है. दानदाता सुखपाल बेदी ने अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद और गुरु नानकदेव जी को बताया.

etv bharat
दानदाता सुखपाल बेदी ने अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद और गुरु नानकदेव जी को बताते हैं.
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 4:57 AM IST

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए एक सिख परिवार ने मस्जिद बनाने के लिए अपनी 100 गज जमीन दान में दी. दानदाता सुखपाल बेदी अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद जी को बताते हैं. वहीं मुस्लिम समाज भी सुखपाल बेदी की इस पहल की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.

दानदाता सुखपाल बेदी ने पेश की अनोखी मिशाल.

गुरुनानक देव जी के उपदेश को आगे बढ़ाने का लिया फैसला
जनपद के पुरकाजी कस्बे में सरदार सुखपाल बेदी ने समाज के हजारों लोगों के बीच अपनी जमीन के हिस्से में दे 100 गज जमीन मस्जिद के लिए दान में दी. सुखपाल बेदी ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुखी को जमीन के कागजात सौंपे और मंच से जमीन दान में देने का एलान किया. जमीन दान देने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने बताया कि नफरत को खत्म करने के लिए गुरु नानक देव जी ने अवतार लिया था और उसी उपदेश को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह कदम उठाया है.

गुरुनानक प्रकाश पर्व के अवसर पर कस्बे के ही रहने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने हमे मस्जिद के लिए 100 गज जमीन दान दी है. ये उन लोगो के लिए तमाचा है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ये बहुत ही अच्छा और अनूठा प्रयास है.

-जहीर फारुखी, चेयरमैन, पुरकाजी नगर पंचायत

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पेशे से इंजीनयर कथक टॉपर ने कहा, 'मेडिकल को नृत्य से जोड़ने की चाह'

मुजफ्फरनगर: पुरकाजी में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए एक सिख परिवार ने मस्जिद बनाने के लिए अपनी 100 गज जमीन दान में दी. दानदाता सुखपाल बेदी अपने इस फैसले की प्रेरणा गुरु गोविंद जी को बताते हैं. वहीं मुस्लिम समाज भी सुखपाल बेदी की इस पहल की प्रशंसा करता नजर आ रहा है.

दानदाता सुखपाल बेदी ने पेश की अनोखी मिशाल.

गुरुनानक देव जी के उपदेश को आगे बढ़ाने का लिया फैसला
जनपद के पुरकाजी कस्बे में सरदार सुखपाल बेदी ने समाज के हजारों लोगों के बीच अपनी जमीन के हिस्से में दे 100 गज जमीन मस्जिद के लिए दान में दी. सुखपाल बेदी ने गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुखी को जमीन के कागजात सौंपे और मंच से जमीन दान में देने का एलान किया. जमीन दान देने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने बताया कि नफरत को खत्म करने के लिए गुरु नानक देव जी ने अवतार लिया था और उसी उपदेश को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह कदम उठाया है.

गुरुनानक प्रकाश पर्व के अवसर पर कस्बे के ही रहने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने हमे मस्जिद के लिए 100 गज जमीन दान दी है. ये उन लोगो के लिए तमाचा है, जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं. ये बहुत ही अच्छा और अनूठा प्रयास है.

-जहीर फारुखी, चेयरमैन, पुरकाजी नगर पंचायत

ये भी पढ़ें- लखनऊ: पेशे से इंजीनयर कथक टॉपर ने कहा, 'मेडिकल को नृत्य से जोड़ने की चाह'

Intro:मुजफ्फरनगर: साम्प्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल
नोट— स्टोरी चेयरमैन की बाइट के साथ अपडेट की है

मुज़फ्फरनगर। जहां पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर को लेकर आये फैसले से पहले दोनों मजहब के लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा थी वहीं मुज़फ्फरनगर के सिख समाज के एक परिवार ने मस्जिद बनाने के लिए अपनी 100 गज जमीन दान दी है। जमीन दान देने वाले दान दाता सुखपाल बेदी ने बताया कि गुरु गोविंद जी कहते थे कि हिन्दू मुस्लिम भाई भाई इसलिए हमने ये मस्जिद के लिए अपने हिस्से की जमीन दान दी है। वहीं मुस्लिम समाज भी सुखपाल बेदी की इस पहल की प्रशंसा करता नजर आ रहा है।
Body:दरअसल मुज़फ्फरनगर जनपद के कस्बा पुरकाजी गुरु गुरुनानक देव जी के 550 वर्ष वें प्रकाश पर्व के मौके पर सरदार सुखपाल बेदी ने अपने समाज के हजारों लोगों के बीच अपनी जमीन के हिस्से में दे 100 गज जमीन मस्जिद के लिए दान में दी। सरदार सुखपाल बेदी ने प्रकाश पर्व के मौके पर पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुखी को जमीन के कागजात सौंपे और मंच से जमीन दान देने का एलान किया। जमीन दान देने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने बताया कि प्रेरणा तो हमारे गुरु नानक देव जी का संदेश है पूरी दुनिया के लिए ही है ना कोई हिंदू ना कोई मुसलमान हम सब इंसान हैं अगर इंसान इंसानियत के नाते में रहेगा जो देश भावना नफरत पैदा हुई है यह सब मिट जाएगी और इसी नफरत को खत्म करने के लिए गुरु नानक देव जी ने अवतार लिया था और उसी उपदेश को समझते हुए और उसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह कदम लिया है और जहां पर मैंने जमीन ली है और प्लॉटिंग की है वहां पर मुस्लिम बहुमूल्य है और जमीन तो वह खुद भी खरीद सकते थे लेकिन मैंने अपने हिस्से में से मस्जिद के नाम की दी है 100 गज जमीन है मस्जिद बनाने के लिए।हम यही चाहते हैं आपस में द्वेष भाव से कुछ पैदा नहीं होगा आपस में हम दो व्यवहार रखेंगे तो खटास पैदा होगा नफरत पैदा होगी उससे जो प्रदूषण है सबसे बड़ा प्रदूषण नफरत है लेकिन हम तो यही चाहते हैं ना तो हम खुद लड़ते हैं 70 साल के हमारी उम्र हो गई हमने आज तक पुरकाजी में हिंदू-मुस्लिम भेदभाव नहीं देखा ही नहीं है हम लोग जो कुछ पैदा भी होता है उससे हम फिर से सिर मिलाकर चलते हैं और नफरत को खत्म करते है ।
Conclusion:पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुखी ने बताया कि गुरुनानक प्रकाश पर्व के अवसर पर कस्बे के ही रहने वाले सरदार सुखपाल बेदी ने हमे मस्जिद के लिए 100 गज जमीन दान दी है ये उन लोगो के लिए तमाचा है जो साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते है। ये बहुत ही अच्छा प्रयास और अनूठी पहल है।

BYTE= सुखपाल सिंह बेदी (जमीन देने वाला)
BYTE= शमशाद ग्रामीण
BYTE= जहीर फारूखी (चेयरमैन पुरकाजी)

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.