मुजफ्फरनगर: कृषि कानूनों के विरोध में तीन माह से किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. जिसके चलते कांग्रेस और रालोद सहित कई राजनीतिक दल किसानों के समर्थन में खुलकर मैदान में आ रहे हैं. राष्ट्रीय लोकदल नेता जयंत चौधरी ने भी प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियों से सत्ता पक्ष की नींव हिला कर रख दी है. भाजपा किसानों को कृषि कानूनों के समर्थन में लाने के लिए भाजपा नेता पहले तो खाप चौधरियों से मुलाकात की. वहीं अब भाजपा ने भी किसान मजदूर महासम्मेलन शुरू कर दिया है. जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना विधानसभा क्षेत्र के गांव लुहसाना में भाजपा का पहला किसान मजदूर महासम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक और क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश मोहित बेनीवाल सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि हमारे किसान की जमीन को यदि किसी ने आंख उठाकर देखा तो उसकी आंख फोड़ देंगे. गौरतलब है कि यह क्षेत्र भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत का गढ़ माना जाता है.
बता दें कि इस कार्यक्रम को करने का बहाना जिला पंचायत चुनाव प्रचार का था. इस कार्यक्रम के संयोजक वार्ड 23 से जिला पंचायत सदस्य अवनीश चौधरी थे. जिन्होंने इस किसान मजदूर महासम्मेलन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक और जिला पंचायत कोटे से खुद के द्वारा किए गए विकास कार्य गिनाते हुए क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया. इतना ही नहीं उन्होंने पूर्व में बुढाना क्षेत्र में पिछली सरकारों के समय में हुए कामों के बारे में भी लोगों को अवगत कराया.
संजीव बालियान का विपक्ष को खुला चैलेंज
इस दौरान विधायक उमेश मलिक ने भी अपने भाषण में 2013 में हुए सांप्रदायिक दंगों की याद दिलाते हुए कहा कि पिछली सरकारों में बदले की भावना से काम किया जाता था. केवल एक वर्ग विशेष के लोगों को ज्यादा सम्मान दिया जाता था. भाजपा सरकार जब से केंद्र और प्रदेश में आई है, तबसे बदले की भावना से काम करने वाले लोग अब कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे. उन्होंने क्षेत्र के एक मुस्लिम नेता गुलाम मोहम्मद जोला का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्षी ऐसे लोगों को तवज्जो दे रहे हैं, जिनके हाथ हमारे भाइयों के खून से रंगे हुए हैं. उन्होंने संजीव बालियान की मंच से तारीफ करते हुए कहा कि संजीव बालियान जैसा सांसद मुजफ्फरनगर को पहली बार मिला है.
वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी तीन कृषि बिल को किसानों के फायदे का सौदा बताते हुए कहा कि वर्तमान में भी हम लोग कॉन्ट्रैक्ट खेती ही कर रहे हैं. हम गन्ने की खेती करते हैं. शुगर मिल से हमारा कांटेक्ट रहता है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित के लिए कृषि कानून लाए हैं. उन्होंने भी मुजफ्फरनगर में हुए 2013 के सांप्रदायिक दंगों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रीय दल के नेता पहले हेलीकॉप्टर से आते थे आज वह हमारी बनाई हुई सड़क पर दिल्ली से सौरम तक आ रहे हैं. संजीव बालियान ने इस दौरान मंच से आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी के लिए हमें आपस में नहीं झगड़ना चाहिए. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने विपक्षी नेताओं को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वे पहले भी चुनाव लड़े हैं और अब 2022 आ रहा है उसमें भी लड़ेंगे और फिर 2024 में भी क्षेत्र की जनता उन्हें वोट देकर विपक्ष को जवाब देगी.
आक्रामक हुए संजीव बालियान
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि जब किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली जोड़कर अपना माल बेचने जाता था तब ढाई प्रतिशत टेक्स देना पड़ता था, लेकिन मोदी जी ने यह टैक्स खत्म कर दिया.