ETV Bharat / state

दीपक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे पिता और भाई गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:32 PM IST

मुजफ्फरनगर के कोतवाली शहर में दीपक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मृतक के पिता और भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

दीपक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे पिता और भाई गिरफ्तार
दीपक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारे पिता और भाई गिरफ्तार

मुजफ्फरनगरः जिले के कोतवाली क्षेत्र में हुई दीपक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सना हथौड़ा और कपड़े भी बरामद किये हैं.

हत्यारे पिता और भाई गिरफ्तार
हत्यारे पिता और भाई गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

जिले की कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दीपक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि मां-बहन हत्या के समय मंदिर गई हुई थी. इसी दौरान मृतक के पिता और भाई ने वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन अगले दिन मंगलवार को मृतक की मां पूनम ने पिता को ही हत्या का आरोपी बताते हुए शिकायत की. जिसके बाद घर पहुंची पुलिस ने पिता जितेंद्र को हिरासत में लेकर जब गहनता से पूछताछ की तो हत्यारे बाप ने जुर्म को कबूल कर लिया. इसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा औक कपड़े बरामद कर लिये गये. बताया जा रहा है कि दीपक लंबे समय से बीमार चल रहा था. लेकिन सोमवार को एकाएक पिता की हत्या करने से हर कोई हैरान है.

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पिता और भाई ने मिलकर दीपक की हत्या की थी. मृतक की मां ने तहरीर दी थी, उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आगे इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

मुजफ्फरनगरः जिले के कोतवाली क्षेत्र में हुई दीपक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सना हथौड़ा और कपड़े भी बरामद किये हैं.

हत्यारे पिता और भाई गिरफ्तार
हत्यारे पिता और भाई गिरफ्तार

ये है पूरा मामला

जिले की कोतवाली क्षेत्र में रविवार को दीपक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि मां-बहन हत्या के समय मंदिर गई हुई थी. इसी दौरान मृतक के पिता और भाई ने वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन अगले दिन मंगलवार को मृतक की मां पूनम ने पिता को ही हत्या का आरोपी बताते हुए शिकायत की. जिसके बाद घर पहुंची पुलिस ने पिता जितेंद्र को हिरासत में लेकर जब गहनता से पूछताछ की तो हत्यारे बाप ने जुर्म को कबूल कर लिया. इसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा औक कपड़े बरामद कर लिये गये. बताया जा रहा है कि दीपक लंबे समय से बीमार चल रहा था. लेकिन सोमवार को एकाएक पिता की हत्या करने से हर कोई हैरान है.

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पिता और भाई ने मिलकर दीपक की हत्या की थी. मृतक की मां ने तहरीर दी थी, उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आगे इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.