मुजफ्फरनगरः जिले की जिला जेल में गैंगस्टर के मामले में बंद कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारी सुरक्षा के बीच चिकित्सकों ने उनकी जांच की. उनकी सीटी स्कैन समेत कई जांचें कराई गईं.
बीती 14 फरवरी को नाहिद हसन को शामली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. स्थानीय कोर्ट ने नाहिद हसन की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. इसके उपरांत हाईकोर्ट से भी नाहिद को निराशा हाथ लगी थी. नाहिद हसन ने जिला जेल से ही कैराना सीट से सपा के टिकट पर विधायक का चुनाव जीता था. वह छह महीने से अधिक जिला जेल में बंद हैं. शानिवार को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जेल चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था और जिसके उपरांत उनका अल्ट्रासाउंड तथा सीटी स्कैन कराया गया. जिला अस्पताल के परामर्शदाता डॉ. योगेन्द्र ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद नाहिद हसन की जिला अस्पताल में जांच कराई गई.
ये भी पढ़ेंः 11 साल की उम्र से तबला सम्राट पंडित किशन महाराज ने शुरू किया था रियाज, आज मनाई जा रही जयंती
ये भी पढ़ेंः पुजारी राजू दास का ऐलान, अंकिता के कातिल शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम