मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस ऑपरेशन क्लीन चलाकर आये दिन मुठभेड़ कर कानून का राज कायम करने का दम भरती है. वहीं बदमाश लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
थाना शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत देर रात दो बदमाशों ने दो घरों से लाखों रुपये की लूट को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया.
शादी वाले घर से बदमाशों ने की लाखों की लूट
- ताजा मामला थाना शाहपुर क्षेत्र का है. जहां देर रात बदमाश ने एक शादी वाले घर से 40 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया.
- वहीं पड़ोस की ही गली में दूसरे मकान से लाखों के जेवर लूट कर फरार हो गए.
- घटना का खुलासा तब हुआ जब सुबह परिवार के लोग उठे तो घर की अलमारी से जेवर गायब मिले.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया.
- पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है.
- पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है.
लूट की दूसरी घटना
- गांव के दूसरे हिस्से में बदमाशों ने देर रात एक मकान में चोरी को अंजाम दिया.
- लूट में बदमाश डेढ़ लाख के सोने, चांदी के आभूषणों को चुरा कर फरार हो गए.
- परिजनों को घर में हुई चोरी की जानकारी सुबह जागने पर हुई.
- चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी देहात, स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची.
- पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.