मुजफ्फरनगरः जनपद के सहारनपुर-मुज़फ्फरनगर रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. सभी टोल कर्मियों पर किसानों से अवैध वसूली करने आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा करते रहे. धरना प्रदर्शन करने के दौरान कार्यकर्ताओ ने घंटो तक टोल प्लाजा को फ्री रखा. हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत किया.
कार्यकर्ताओं ने लगाया यह आरोप
टोल पर हंगामे की सूचना पर आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं को बामुश्किल समझाबुझा कर शांत कराया. इसके बाद ही कर टोल पर वाहनों का आवागमन सुचारु हो सका. धरने पर बैठे कार्यकर्ताओ की मानें तो टोलकर्मी क्षेत्र के ग्रामीणों से अवैध वसूली करते हैं. इसके साथ ही उनके साथ गलत व्यवहार भी किया जाता है. इससे आक्रोशित होकर ही आज धरना प्रदर्शन किया गया है.
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
हंगामे की सूचना पर पहुंचे एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने आज अपनी मांगों को लेकर टोल पर धरना प्रदर्शन किया है. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया है. इसके बाद भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया.