मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एसएसपी कार्यालय के घेराव की घोषणा की है. इसे लेकर रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने आवास पर एक बैठक की. इसमें किसानों के साथ ही मिलकर उन्होंने एक योजना बनाई है.
भारतीय किसान यूनियन की बैठक में फैसला लिया गया कि किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे और गन्ना भुगतान, विद्युत बिल और अन्य समस्याओं को लेकर किसानों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा. भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की बहुत समस्या है. गन्ने की समस्या को लेकर उनका आंदोलन चल रहा है. मीडिया से बात करते हुए किसान नेता ने कहा कि पहले अधिकारियों को जिले में पावर रहती थी. लेकिन, अब सारी पावर लखनऊ में बैठे हुए अधिकारियों के पास है. उन्होंने कहा कि गन्ने का भुगतान नहीं होने से बुढ़ाना शुगर मिल पर 3 से 4 माह से किसानों का धरना चल रहा है. लोग धरने पर बैठे हुए हैं. किसान तमाम मुद्दों को लेकर बैठा हुआ है. लेकिन, सरकार बातचीत करने को तैयार नहीं है.
किसान नेता ने कहा कि सोमवार को किसान ट्रैक्टर से आएंगे. लेकिन, यहां इश्यू है कि दिल्ली एनसीआर में 10 साल पुराने वाहन प्रदूषण फैलाते हैं. किसानों के लिए बिजली का संटक बना हुआ है. किसान नेता ने कहा कि केवल मुंढवर गांव से ही 20 लाख रुपये का किसानों से जुर्माना वसूला गया है. इस तरह से किसानों से वसूली आतंक का काम है. इसके अलावा किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इन्हीं बातों को लेकर मुजफ्फरनगर एसएसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा.