ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में कांग्रेस का दामन छोड़ आप पार्टी में शामिल हुए अकील राणा

मुजफ्फरनगर के बड़े कांग्रेसी नेता अकील राणा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सदस्यता दिलाई.

ईटीवी भारत
कांग्रेसी नेता अकील राणा
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 6:07 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के बड़े कांग्रेसी नेता अकील राणा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही देश के भविष्य हैं. जो लोगों को दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं फ्री में दे रहे हैं.

आपको बता दें कि अकील राणा जनपद मुजफ्फरनगर के जमीनी और मजबूत नेताओं में से एक हैं. उनके अपने संगठन राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा में हजारों लोग उनके साथ जुड़े हैं. उन्हें राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अकील राणा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान व मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- भारत ने सफलतापूर्वक किया VL-SRSAM मिसाइल का परीक्षण

अकील राणा ने कांग्रेस पार्टी में रहकर गरीबों, मजदूरों, मजलूमों के हितैषी बनकर उनकी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में ही जनता का कल्याण सम्भव हैं. आप पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है. जो जनता को सीधे सरकारी लाभ पहुंचाकर उनको राहत पहुंचा सकती है. जहां चारों ओर लोग महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं. आप पार्टी दिल्ली में लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को फ्री में दे रही है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ईमानदार नेता हैं. देश के भविष्य हैं, इसी ईमानदारी के मद्देनजर पार्टी में शामिल हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः जनपद के बड़े कांग्रेसी नेता अकील राणा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही देश के भविष्य हैं. जो लोगों को दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं फ्री में दे रहे हैं.

आपको बता दें कि अकील राणा जनपद मुजफ्फरनगर के जमीनी और मजबूत नेताओं में से एक हैं. उनके अपने संगठन राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा में हजारों लोग उनके साथ जुड़े हैं. उन्हें राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अकील राणा को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान आम आदमी पार्टी के मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान व मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- भारत ने सफलतापूर्वक किया VL-SRSAM मिसाइल का परीक्षण

अकील राणा ने कांग्रेस पार्टी में रहकर गरीबों, मजदूरों, मजलूमों के हितैषी बनकर उनकी आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में ही जनता का कल्याण सम्भव हैं. आप पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है. जो जनता को सीधे सरकारी लाभ पहुंचाकर उनको राहत पहुंचा सकती है. जहां चारों ओर लोग महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. वहीं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार में लोग संतुष्ट नजर आ रहे हैं. आप पार्टी दिल्ली में लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को फ्री में दे रही है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ईमानदार नेता हैं. देश के भविष्य हैं, इसी ईमानदारी के मद्देनजर पार्टी में शामिल हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.