मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक ने अपने गांव डूंगर पहुंच कर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता की तरह लाइन में लगकर अपना नंबर आने पर वोट डाला. भाजपा विधायक उमेश मलिक ने गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 के बूथ संख्या 18 पर पहुंच कर अपना मतदान किया.
उमेश मलिक ने वोट डालने के लिए घर से निकलने से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उमेश मलिक ने दावा किया इस बार बड़ी संख्या में मुस्लिम वोट भी भाजपा को मिलने जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जाटों का वोट बड़ी संख्या में भाजपा को मिल रहा है.