मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन ने 11 जनवरी से रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है. साथ ही भाकियू ने धरने को अनिश्चितकालीन चलाने की भी चेतावनी दी है. बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया था. जिसमें किसानों को मुआवजा देना तय हुआ था, लेकिन रेलवे ने किसानों को अभी तक कोई भी मुआवजा नहीं दिया. इसी को लेकर किसानों ने 11 जनवरी को धरना प्रदर्शन किए जाने का एलान किया है.
भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने बताया कि 11 जनवरी को रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू होगा. डीएफसीसी रेलवे द्वारा किसानों की भूमि का अधिग्रहण हुआ था. जिसमें कुछ किसानों को मुआवजा मिला, जबकि कुछ को नहीं मिला है. मुद्दा किसानों का मुआवजा रहेगा.
उनका कहना है कि किसानों में गन्ना निधि को लेकर भी भारी आक्रोश है. गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया गया. गन्ना आयुक्त अपनी मर्जी से गन्ना भुगतान दे रहे हैं. गन्ना किसानों को मानक से कम पर्ची मिलने के साथ समय से भुगतान नहीं किया जाना भी इस आंदोलन में शामिल रहेगा. साथ ही अगर किसानों की मांग पूरी नहीं की गई तो रेलवे का चक्का भी जाम किया जाएगा.