ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मिले कोरोना के 41 नए मरीज - Muzaffarnagar news

गुरुवार को मुजफ्फरनगर में 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक कुल 100 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 7:13 PM IST

मुजफ्फरनगर: स्वास्थ्य विभाग द्धारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरनगर में 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक कुल 100 लोगों की मौत हो चुकी है.


स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमितों में प्रकाश चौक से दो, द्धारकापुरी से एक, लक्ष्मण विहार से एक, रेलवे स्टेशन रोड से एक, प्रेमपुरी से तीन, इंदिरा कॉलोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, सुभाष नगर से एक, गांधी कॉलोनी से एक, राम मीका विहार से एक, पटेल नगर से 3, बचन सिंह कॉलोनी से एक, तिरुपति होम्स से एक, केशव पुरी से 3, जनकपुरी से एक और सूरज विहार से एक पॉजिटिव मिला है. इनके अलावा अलमासपुर और सुरेंद्र नगर से भी एक-एक पॉजिटिव मिला है, बघरा के तितावी से एक, बुढाना से एक, चरथावल के हैबतपुर से एक, महाबलीपुर से एक, पुरकाजी में छपार से एक, कुतुबपुर से एक, मोरना में टंढेड़ा से एक, बेहड़ा सादात से एक, शुकदेव सिटी से एक, खतौली में जगत कॉलोनी से एक, बॉयज हॉस्टल से एक, मंसूरपुर डिस्टलरी से एक, वहलना से एक, शाहपुर के गांव धनायन से भी एक पॉजिटिव मिला है। उन्होंने बताया कि आज बघरा के ग्राम साल्हा खेड़ी निवासी उदयन शर्मा पुत्र जे.पी.शर्मा 58 वर्ष की भी मृत्यु हो गयी है, वे 12 दिन से कोरोना का इलाज करा रहे थे, इसके साथ अब तक ज़िले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है.

मुजफ्फरनगर: स्वास्थ्य विभाग द्धारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुजफ्फरनगर में 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक कुल 100 लोगों की मौत हो चुकी है.


स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमितों में प्रकाश चौक से दो, द्धारकापुरी से एक, लक्ष्मण विहार से एक, रेलवे स्टेशन रोड से एक, प्रेमपुरी से तीन, इंदिरा कॉलोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, सुभाष नगर से एक, गांधी कॉलोनी से एक, राम मीका विहार से एक, पटेल नगर से 3, बचन सिंह कॉलोनी से एक, तिरुपति होम्स से एक, केशव पुरी से 3, जनकपुरी से एक और सूरज विहार से एक पॉजिटिव मिला है. इनके अलावा अलमासपुर और सुरेंद्र नगर से भी एक-एक पॉजिटिव मिला है, बघरा के तितावी से एक, बुढाना से एक, चरथावल के हैबतपुर से एक, महाबलीपुर से एक, पुरकाजी में छपार से एक, कुतुबपुर से एक, मोरना में टंढेड़ा से एक, बेहड़ा सादात से एक, शुकदेव सिटी से एक, खतौली में जगत कॉलोनी से एक, बॉयज हॉस्टल से एक, मंसूरपुर डिस्टलरी से एक, वहलना से एक, शाहपुर के गांव धनायन से भी एक पॉजिटिव मिला है। उन्होंने बताया कि आज बघरा के ग्राम साल्हा खेड़ी निवासी उदयन शर्मा पुत्र जे.पी.शर्मा 58 वर्ष की भी मृत्यु हो गयी है, वे 12 दिन से कोरोना का इलाज करा रहे थे, इसके साथ अब तक ज़िले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.