ETV Bharat / state

चंदौली में रेलवे टिकटों की ब्लैकमेलिंग करने वाला दलाल गिरफ्तार - आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रेलवे टिकटों की ब्लैकमेलिंग जोरों पर है. यहां टिकट के बदले यात्रियों से मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच ने एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है.

chandauli latest news
चंदौली में टिकट दलाल गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 4:34 AM IST

चंदौली: आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन के आरक्षण काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. दलाल के पास से दो तत्काल टिकट और नकदी भी बरामद हुई है. दरअसल, कोरोना के चलते ट्रेनों का परिचालन ठप है. सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं, लेकिन अब जब कोरोना संकट कम हो रहा है और सरकार ने भी अनलॉक की प्रकिया शुरू कर दी है तो प्रवासी मजदूर अपने रोजगार क्षेत्र की तरफ वापसी कर रहे हैं. मुंबई एवं दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकट को लेकर इस समय मारामारी चल रही है, जिसके चलते दलालों की चांदी है.

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि टिकट बनवाकर रोजाना मोटी कमाई हो जाती है. अनलॉक में टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग जमकर हो रही है. वापसी करने वाले लोग मुंह मांगी रकम देने को तैयार हैं. रोजाना टिकट दलाल तत्काल काउंटर पर खड़े होकर टिकट बनवाते हैं और दूरी के हिसाब से प्रति टिकट 500 से एक हजार रुपये अतिरिक्त लेकर यात्रियों का टिकट देते हैं.

पिछले कई दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी, जिसके मद्देनजर कार्रवाई करते हुए टीम ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो आरक्षण टिकट बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पंकज कुमार है, जो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना का रहने वाला है. वह यात्रियों से अधिक पैसा लेकर टिकट बेचा करता था और टिकट दलाली के धंधे में काफी दिनों से सक्रिय था.

आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करते हुए एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लखनऊ और अलीगढ़ के दो टिकट बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्रवाई की जा रही है. टिकट दलालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

- संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ

चंदौली: आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन के आरक्षण काउंटर से एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. दलाल के पास से दो तत्काल टिकट और नकदी भी बरामद हुई है. दरअसल, कोरोना के चलते ट्रेनों का परिचालन ठप है. सिर्फ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं, लेकिन अब जब कोरोना संकट कम हो रहा है और सरकार ने भी अनलॉक की प्रकिया शुरू कर दी है तो प्रवासी मजदूर अपने रोजगार क्षेत्र की तरफ वापसी कर रहे हैं. मुंबई एवं दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकट को लेकर इस समय मारामारी चल रही है, जिसके चलते दलालों की चांदी है.

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि टिकट बनवाकर रोजाना मोटी कमाई हो जाती है. अनलॉक में टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग जमकर हो रही है. वापसी करने वाले लोग मुंह मांगी रकम देने को तैयार हैं. रोजाना टिकट दलाल तत्काल काउंटर पर खड़े होकर टिकट बनवाते हैं और दूरी के हिसाब से प्रति टिकट 500 से एक हजार रुपये अतिरिक्त लेकर यात्रियों का टिकट देते हैं.

पिछले कई दिनों से इस तरह की शिकायत मिल रही थी, जिसके मद्देनजर कार्रवाई करते हुए टीम ने शनिवार को डीडीयू जंक्शन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो आरक्षण टिकट बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पंकज कुमार है, जो कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना का रहने वाला है. वह यात्रियों से अधिक पैसा लेकर टिकट बेचा करता था और टिकट दलाली के धंधे में काफी दिनों से सक्रिय था.

आरपीएफ और रेलवे क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी करते हुए एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लखनऊ और अलीगढ़ के दो टिकट बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्रवाई की जा रही है. टिकट दलालों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

- संजीव कुमार, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.