चंदौली: पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. इसके बावजूद पुलिस न तो घटनाओं का अनावरण कर पा रही है और न ही इस पर लगाम लगा पा रही है. कुछ ऐसा ही मामला चंदौली से सामने आया है. यहां बीती रात बलुआ थाना अंतर्गत मथेला गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित चार हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
दरअसल, बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला गांव निवासी दयानंद पांडेय वाराणसी में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है. गांव के उनके घर में उनकी पत्नी, विवाहित बहन सहित बच्चे रहते है. प्रतिदिन की भांति खाना खाने के बाद ये लोग छत पर सोने चले गए. सुबह उठकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था. जेवरात आदि रखे जाने वाले बाक्स और सूटकेस गायब थे. इधर-उधर खोजने पर बाक्स और सूटकेस गांव के बाहर एक खेत में टुटा पड़ा मिला और सारे सामान गायब थे. पीड़ित परिवार की महिला द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस और चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने जांच कर जल्द ही घटना के खुलासे की बात कही है.
यह भी पढ़ें- तेंदुए के हमले से आठ साल के बालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने वनकर्मी को पीटा
पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका स्वयं का और उनकी विवाहिता ननद किरन के गहने घर में रखे थे वे चोरी हो गए है. सोने के गहनों में एक नथिया, एक मांगटीका, एक चेन, 4 अंगूठी, 3 मंगलसूत्र, 2 लवंग, 2 झालर, एक बाली जबकि चांदी के गहनों में 4 पायल, एक पैजनी, एक जोड़ा हाथपलानी, दो जोड़ा छाड़ा, 8 मीना, एक जोड़ी चुड़ीला सहित चार हजार नकदी की चोरी हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप