चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शख्स को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.
राजाराम (50) बेटी के घर खिचड़ी पहुंचाकर वापस आ रहा था. पख्खोपुर गांव के पास अचानक ऑटो से गिर गया. वहीं पीछे से आ रही पिकअप ने उसको कुचल दिया. चालक गाड़ी को लेकर मौके से भाग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस राजाराम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चहनिया लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.