चंदौली: अपने रवैये और कारनामों से यूपी पुलिस हमेशा विवादों में घिरी रहती है. लेकिन कभी-कभी उसका एक दूसरा पक्ष भी देखने को मिलता है, जिससे उनकी छवि के प्रति हमारा नजरिया बदल जाता है. जी हां, ऐसा ही चन्दौली पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है.
दरअसल, शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था. इलाज में आड़े आ रही आर्थिक तंगी को देखते हुए चकिया कोतवाल नागेंद्र सिंह ने निजी मद से 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. उनके इस सराहनीय पहल की चौतरफा लोग सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-'खाकी' ने गर्भवती को पहुंचाया अस्पताल, गेट पर ही पैदा हो गया 'सिपाही'
पहल के बाद समाजसेवी भी मदद को आये आगे
दरअसल, शनिवार की रात चकिया कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके इलाज में परेशानी आ रही थी, जिसको देखते हुए चकिया कोतवाल ने मदद को हाथ बढ़ाया है. उन्होंने 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी. साथ ही आगे भी मदद का आश्वासन दिया है. उनकी इस पहल का लोग सराहना कर रहे हैं. साथ ही अब परिवार की मदद को अब अन्य समाजसेवी भी सामने आ रहे हैं.