ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : कोटेदार को निःशुल्क राशन बांटना पड़ा महंगा, कोटा निलंबित - पंचायत चुनाव के चलते बांटा गया राशन

चंदौली में पंचायत चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए निःशुल्क में राशन बांटने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम ने दुकान का कोटा को निलंबित कर दिया है. साथ ही कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

कोटा निलंबित
कोटा निलंबित
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:08 AM IST

चंदौली: कुछ दिनों में यूपी में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. ऐसा ही मामला नौगढ़ थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला. यहां पत्नी को प्रधान पद पर विजयी बनाने के लिए कोटेदार पति ने जनता को निःशुल्क राशन बांट दिया. कोटेदार को यह महंगा पड़ गया. इस संबंध में कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

निःशुल्क राशन बांटने की मिली थी शिकायत
एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता को 6 अप्रैल को किसी प्रत्याशी ने सूचना दी थी कि बाघी गांव का कोटेदार प्रभु नारायण जायसवाल अपने गांव में सरकारी राशन को निःशुल्क बांट रहा है. सूचना पर एसडीएम कोटे की दुकान पर पहुंचे और जांच की. जांच में पाया गया कि कोटेदार ने 167 लोगों को राशन वितरित कर दिया था. पुलिस कोटेदार को नौगढ़ थाने ले आई और कुछ देर बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : नो ड्यूज सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली

एसडीएम ने आपूर्ति विभाग को सौंपी थी जांच
एसडीएम नौगढ़ ने आपूर्ति विभाग को जांच करने का आदेश दिया था. आपूर्ति इंस्पेक्टर विक्रांत श्रीवास्तव ने गांव में जाकर बयान दर्ज किया तो इस बात की पुष्टि हुई. एसडीएम ने इस कोटेदार का कोटा निलंबित करते हुए इस दुकान को पड़ोस के रहने वाले देवखत के कोटेदार राम सागर यादव की दुकान से संबद्ध कर दिया है.

एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब
एसडीएम ने कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है. इस मामले में कोटेदार प्रभु नारायण जायसवाल का कहना है कि उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

चंदौली: कुछ दिनों में यूपी में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी अपने मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं. ऐसा ही मामला नौगढ़ थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला. यहां पत्नी को प्रधान पद पर विजयी बनाने के लिए कोटेदार पति ने जनता को निःशुल्क राशन बांट दिया. कोटेदार को यह महंगा पड़ गया. इस संबंध में कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

निःशुल्क राशन बांटने की मिली थी शिकायत
एसडीएम डॉ. अतुल गुप्ता को 6 अप्रैल को किसी प्रत्याशी ने सूचना दी थी कि बाघी गांव का कोटेदार प्रभु नारायण जायसवाल अपने गांव में सरकारी राशन को निःशुल्क बांट रहा है. सूचना पर एसडीएम कोटे की दुकान पर पहुंचे और जांच की. जांच में पाया गया कि कोटेदार ने 167 लोगों को राशन वितरित कर दिया था. पुलिस कोटेदार को नौगढ़ थाने ले आई और कुछ देर बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : नो ड्यूज सर्टिफिकेट के नाम पर अवैध वसूली

एसडीएम ने आपूर्ति विभाग को सौंपी थी जांच
एसडीएम नौगढ़ ने आपूर्ति विभाग को जांच करने का आदेश दिया था. आपूर्ति इंस्पेक्टर विक्रांत श्रीवास्तव ने गांव में जाकर बयान दर्ज किया तो इस बात की पुष्टि हुई. एसडीएम ने इस कोटेदार का कोटा निलंबित करते हुए इस दुकान को पड़ोस के रहने वाले देवखत के कोटेदार राम सागर यादव की दुकान से संबद्ध कर दिया है.

एक सप्ताह के भीतर मांगा जवाब
एसडीएम ने कोटेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है. इस मामले में कोटेदार प्रभु नारायण जायसवाल का कहना है कि उन्हें किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.