ETV Bharat / state

पूर्व मध्य रेल से महानगरों के लिए संचालित 20 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि - चंदौली की खबर

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल से ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गई है. कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद यह फैसला लिया गया है.

चंदौलीः
चंदौलीः
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 7:54 AM IST

चंदौलीः जिले के जो लोग महानगरों में नौकरी करते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. कोरोना की लहर के कमजोर पड़ते ही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद समेत अन्य महानगरों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर, डीडीयू स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं. खास बात यह है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल

1. 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन 11.06.2021 को किया जाएगा.
2. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा.
3. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07.06.2021 को किया जाएगा .
4. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.
5. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 एवं 12 जून को किया जाएगा.
6. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 एवं 14 जून को किया जाएगा.
7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.
8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.
9. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06.06.2021 को किया गया.
10. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08.06.2021 को किया जाएगा.

11. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.

12. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12.06.2021 को किया जाएगा.

13. 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08.06.2021 को किया जाएगा.

14. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 को किया जाएगा.

15. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06.06.2021 को किया जाएगा.

16. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.

17. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11.06.2021 को किया जाएगा.

18. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा.

19. 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.


20. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12.06.2021 को किया जाएगा.

चंदौलीः जिले के जो लोग महानगरों में नौकरी करते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. कोरोना की लहर के कमजोर पड़ते ही यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद समेत अन्य महानगरों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर, डीडीयू स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है. सभी स्पेशल ट्रेनें पूर्णतया आरक्षित हैं. खास बात यह है कि यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा. इन स्पेशल ट्रेनों का समय, ठहराव एवं कोच संयोजन पूर्ववत रहेगा.

इसे भी पढ़ेंः दरगाह पर चादर चढ़ाने को लेकर बवाल, 3 पुलिसकर्मी घायल

1. 09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन 11.06.2021 को किया जाएगा.
2. 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा.
3. 09011 उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07.06.2021 को किया जाएगा .
4. 09012 दानापुर-उधना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.
5. 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08, 10 एवं 12 जून को किया जाएगा.
6. 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10, 12 एवं 14 जून को किया जाएगा.
7. 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 11 जून 2021 को किया जाएगा.
8. 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 14 जून 2021 को किया जाएगा.
9. 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 06.06.2021 को किया गया.
10. 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 08.06.2021 को किया जाएगा.

11. 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.

12. 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया) का परिचालन 12.06.2021 को किया जाएगा.

13. 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08.06.2021 को किया जाएगा.

14. 09182 दानापुर-बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10.06.2021 को किया जाएगा.

15. 09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06.06.2021 को किया जाएगा.

16. 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.

17. 09501 ओखा-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 11.06.2021 को किया जाएगा.

18. 09502 गुवाहाटी-ओखा स्पेशल ट्रेन (वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना) का परिचालन 14.06.2021 को किया जाएगा.

19. 09521 राजकोट- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09.06.2021 को किया जाएगा.


20. 09522 समस्तीपुर-राजकोट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12.06.2021 को किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.