चंदौली: सावन के महीने में मौसम का तापमान खुशनुमा बना हो, लेकिन सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू जनहित के मुद्दे भाजपा नेताओं पर लगातार चढ़ाई कर रहे है. इसी क्रम में रविवार को एक बार फिर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय पर हमलावर रहे. उन्होंने चन्दौली मझवार स्टेशन के कायाकल्प पर सवाल खड़े किए. साथ ही मुगलसराय के नियामताबाद में बन रहे इंटर कालेज का बंद होने पर कारण भी पूछा.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने वर्ष 2019 में आचार संहिता लगने के ठीक पहले इंटर कालेज का शिलान्यास किया था. लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी इंटर कालेज का काम पूरा नहीं हुआ. बताया कि पिछले तीन साल से इंटर कालेज का काम ठप है, लेकिन भाजपा का कोई भी नेता, मंत्री व स्थानीय विधायक यहां झांकने तक नहीं आए. जबकि मामला बच्चों की माध्यमिक शिक्षा से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय जनता से सिर्फ वादा करना जानते हैं, और वादा करके भूल भी जाते हैं. पिछले चुनाव में इन्होंने इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया और भूल गए. अबकी बार चुनाव आते ही चंदौली मझवार स्टेशन के कायाकल्प का शिलान्यस केंद्रीय मंत्री करने के लिए आए हैं. कहा कि महेंद्र पांडेय न सिर्फ मंत्री है बल्कि पीएम मोदी की सरकार के बड़े मंत्री है. यदि वह अफसरों को निर्देशित कर दें तो तीन सालों से बंद पड़े इंटर कालेज भवन निर्माण कार्य को गति मिल जाए. जिससे नियामताबाद में पठन-पाठन करने बच्चों को साहूलियत मिले.
इसके साथ ही उन्होंने बड़ा आरोप लगाया की भाजपा और भाजपा के नेता व मंत्री विकास करना नहीं, विकास करने का दिखावा करना जानते हैं. ऐसे नेताओं से जनपद की जागरूक जनता को समय-समय पर वाजिब सवाल करने रहना चाहिए. आज नियामताबाद से केंद्रीय मंत्री को उनके वादों को याद दिलाने का काम किया जा रहा है, ताकि तीन सालों से रुका पड़ा इंटर कालेज का काम शुरू हो सके. क्योंकि इस काम पर जनता की गाढ़ी कमाई का 2.77 करोड़ रुपये पहले ही खर्च हो चुका है. बावजूद इसके जनता इंटर कालेज के लाभ से वंचित है.
निर्माणाधीन इंटर कालेज की स्थिति यह है कि वहां लगे शिलान्यास के बोर्ड को तोड़फोड़ कर हटा दिया गया है, ताकि लोगों को इंटर कालेज के निर्माण के बारे में कोई जानकारी भी ना मिल सके. कहा कि मुझसे सवाल करने वाले तथाकथित लोगों को यह मालूम होना चाहिए कि मैं कोई मंत्री नहीं था. केवल एक विधायक था और एक विधायक की हैसियत से अपने कार्यकाल में 2015 में सैयदराजा में बालिका महाविद्यालय का शिलान्यास कराया. जिसका निर्माण कराकर उसे 2017 में शुरू कराने का काम किया है.